*नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाले अभियुक्त अमित कुमार पटेल को किया गिरफ्तार*
वाराणसी थाना बड़ागाँव श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा दिनांक 23 /12/2023 को अभियुक्त अमित कुमार पटेल पुत्र शिव नाथ पटेल निवासी बेरवाँ थाना बड़ागाँव वाराणसी को मुखबिर की सूचना पर बाबतपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है