पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कांधला।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के कब्जे से अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। शुक्रवार की शाम को गंगेरू चौकी प्रभारी लोगेश कुमार पुलिस बल के साथ गढ़ी दौलत मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। पुलिस ने संदिग्ध युवक को रोक कर पूछताछ की तो युवक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के कब्जे से 1 किलो 112 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम अजीत निवासी ग्राम गंगेरू थाना कांधला बताया है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। थाना अध्यक्ष पविंद्र कुमार का कहना है कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।