दुकानदारों के पेटीएम बिजनेस अकाउंट को धोखाधड़ी से लॉगिन कर ठगी करने वाले कर बदमाश गिरफ्तार

Share
दुकानदारों के पेटीएम बिजनेस अकाउंट को धोखाधड़ी से लॉगिन कर ठगी करने वाले कर बदमाश गिरफ्तार
हापुड़
साइबर सैल व थाना बाबूगढ़ पुलिस ने दुकानदारों से सामान लेकर पेटीएम बिजनेस अकाउंट पर पेमेंट कर दुकानदार की पेटीएम बिजनेस अकाउंट लॉगिन आईडी को धोखाधडी से अपने मोबाइल में लॉगिन करके पेमेंट की गयी धनराशि को रिफण्ड करके धनराशि की निकासी कर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 04 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार। जिनके कब्जे से 7000/-रूपये नकदी, 04 आधार कार्ड, 03 विजिटिंग कार्ड, 05 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त लग्जरी कार बरामद । आरोपी शातिर किस्म के साइबर ठग हैं, जिनके खातों में करीब 15 लाख रूपये के ट्रांजेक्शन का होना पाया गया है, अभियुक्तगण एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों व अन्य राज्यों में हजारों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं  कर लाखों रूपये का आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।  विरुद्ध एनसीआरबी पोर्टल पर अब तक करीब 47 शिकायत दर्ज होना पाया गया है आरोपीयो से पूछताछ करने पर बताया कि हम अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर विभिन्न जनपदों व राज्यों में जगह-जगह घूम-फिरकर दुकानों से सामान खरीदकर उनके पेटीएम बिजनेस अकाउंट पर पेमेंट करके दुकानदारों की पेटीएम बिजनेस अकाउंट लॉगिन आईडी को धोखाधडी से अपने मोबाइल में लॉगिन करके पेमेंट की गयी धनराशि को रिफण्ड करके उस धनराशि को निकाल लिया करते थे। गिरफ़्तार  हापुड़ के कस्बा बाबूगढ़ निवासी पुनीत कुमार सिंघल की दुकान से इसी प्रकार कई बार माह (सितम्बर/अक्टूबर) में कुल एक लाख 90 हजार 5  रुपये की ठगी की गई थी। गढ़मुक्तेश्वर निवासी तनु गोयल की दुकान से भी 68,900/-रुपये की ठगी की गई थी। विजय गर्ग पुत्र आनन्द प्रकाश गर्ग निवसी 221/ई जवाहर नगर रोहटा रोड जनपद मेरठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *