जनक जननी मेडिकल बैंक का हुआ उद्घाटन
ललितपुर- आचार्य संत शिरोमणि आचार्य भगवान श्री विद्यासागर जी महामनराज के आशीर्वाद जगत पूज्य मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज की प्रेरणा से संचालित श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति ललितपुर के अंतर्गत जैन सेवा समिति ललितपुर द्वारा संचालित जनक जननी वृद्ध आश्रम में आज जनक जननी मेडिकल बैंक का शुभारंभ जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की एवं महामहिम संजीव बजाज ब्यूरो चीफ दैनिक जागरण के करकमलो से फीता खोलकर किया गया जिसका उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को जिनकाे कुछ समय के लिए हाइड्रोलिक पलंग व्हीलचेयर वॉकर रबड़ वाले गद्दे आदि की आवश्यकता पड़ती है उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल बैंक का शुभारंभ किया गया है अब जिसको आवश्यकता है वह जनक जननी मेडिकल बैंक के प्रभारी सुधीर जैन से संपर्क कर यह उपकरण प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठीजी ने कहा की ललितपुर में इस तरह के कार्यों को देखकर बहुत खुशी मिलती है पूर्व केंद्रीय विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा की संस्था की पदाधिकारी मरीजों की सेवा के लिए जो मेडिकल बैंक खोलने जा रहे हैं उससे समाज के बहुत बड़े वर्ग को लाभ मिलेगा जैन सेवा समिति के महामहिम संजीव बजाज ने कहा कि जनक जननी वृद्ध आश्रम में दान देकर वह संतुष्ट महसूस कर रहे हैं क्योंकि इससे हर वर्ग को लाभ मिलेगा इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन अंचल, छतरपुर में पोस्टेड ललितपुर के सिविल जज अरविंद जैन, महामंत्री डॉक्टर अक्षय टडैया, सतीश जैन बंटी अरविंद सराफ सुरेश बाबू जैन एडवोकेट ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया इस अवसर पर गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अमित प्रिय जैन द्वारा किया गया