शुद्ध पेयजल नगर वासियों को मिले पालिका दृढ़ संकल्पित: चेयरमैन नरगिस अतहर
भदोही। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में पेयजल व्यवस्था की सुधार के लिए युद्धस्तर पर समरसेबल पंप लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। रविवार को चेयरमैन नरगिस अतहर ने वार्ड 28 मोहल्ला जमुंद में 7 लाख 29 हजार रुपए की लागत से 500 मीटर पाइप लाइन का विस्तार कर वार्ड में पेयजल की समस्या को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। जिसका उद्घाटन फीता काटकर चेयरमैन नरगिस अतहर व उनके पति डॉ. मो. अतहर अंसारी ने किया। वहीं उनके पहुंचने पर फूल माला पहना कर जबरजस्त स्वागत किया गया। इस दौरान चेयरमैन नरगिस अतहर ने कहा कि वार्ड 28 जमुंद मोहल्ले वासियो को पेयजल समस्या से निजात जल्द ही मिल जाएगी। कहा जमुंद मोहल्ले का विस्तार हुआ तो वहां पर पेयजल की व्यवस्था न रहने की वजह से काफी परेशानी होती थी लेकिन अब लोगो को राहत मिलेगी। चेयरमैन पति डॉ. मो. अतहर अंसारी ने कहा नगर पालिका पेयजल की समस्या से निजात दिलाने व शुद्ध पेयजल के लिए दृढ़ संकल्पित है जिसे पूरा करके ही दम लेगी। वार्ड के सीनियर सभासद व वार्ड के विकास कार्य के जनक गुलाम हुसैन संजरी ने कहा वार्ड 28 में पयेजल की समस्या कभी नही रही लेकिन वार्ड के विस्तार के बाद जो बढ़े हुए एरिया आए वहां पेयजल की समस्या रही जिसे पालिकाध्यक्ष नरगिस अतहर के संज्ञान में दी गई। जिसको उन्होंने पाइप लाइन विस्तार की स्वीकृति प्रदान की और त्वरित कार्य को अंजाम दिया गया। श्री संजरी ने कहा कबूतरी ताजिया चौक से लेकर अकबरी मस्जिद से होते हुए गुड्डू खालसा से इजहार, अब्बास के मकान से होते हुए बाज़ार सलाबत खां लियाकत के मकान तक 7 लाख 29 हजार रुपए की लागत से 500 मीटर पाइप लाइन का विस्तार कार्य का शुभारंभ चेयरमैन नरगिस अतहर व उनके पति डॉ. मो. अतहर अंसारी द्वारा किया गया। श्री संजरी ने कहा मेरा दावा है कि वार्ड में जनहित को लेकर एक भी समस्या जन्म नही ले सकती। कहा यह मेरे वार्ड की प्यारी-प्यारी जनता का स्नेह है जो मुझे इतना सशक्त रूपी अंदाज में बोलने का अवसर लगातार 20 वर्षो से दे रही है। मैं अपने वार्ड की जनता का हमेशा ऋणी रहूंगा। इस मौके पर इमामे ईदगाह हाफिज अशफ़ाक़ रब्बानी, हाजी शफीक अहमद खां, अलाउद्दीन अंसारी, मो. आरिफ खां, अशरफ अली, शमशेर खां, मोबिन अंसारी, फखरे आलम, पियाजु यादव, सुफियान अंसारी आदि उपस्थित रहे।