एम एल के पी जी कॉलेज मे केडेटों को एच आई वी एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए व्याख्यान का आयोजन
बलरामपुर/एम एल के पी जी कॉलेज में 51 वीं यू पी बटालियन के निर्देशन में शनिवार की शाम को महाविद्यालय एन सी सी इकाई की ओर से केडेटों को एच आई वी एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान केडेटों को एड्स जैसे लाइलाज बीमारी के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।
बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविन्द प्रताप सिंह पटवाल व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय के संयुक्त निर्देशन में केडेटों को इस बीमारी से जागरूक करने के लिए व्याख्यान का आयोजन हुआ। केडेटों को संबोधित करते हुए संयुक्त जिला चिकित्सालय के एड्स काउंसलर विकास पाण्डेय ने कहा कि एक आई वी अर्थात ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस रेट्रोवायरस परिवार का एक उपसमूह है जो लेन्टिवायरस है। यह संक्रमण बढ़ते के साथ एड्स बन जाता है। यह वायरस ह्यूमन के इम्यून सिस्टम को कमजोर कर देता है और शरीर में मौजूद CD4 कोशिकाओं को नष्ट करता है जिसे T कोशिका कहते हैं। T कोशिकाएं प्रतिरक्षा प्रणाली का एक हिस्सा है। उन्होंने एड्स के लक्षण व बचाव के तरीके बताये। लैब टेक्नीशियन अखिलेश तिवारी ने भी केडेटों को जागरूक किया। महाविद्यालय के एसोसिएट एन सी सी अधिकारी लेफ्टिनेंट(डॉ) देवेन्द्र कुमार चौहान ने सभी का स्वागत करते हुए ने कहा कि एक आई वी एक ऐसा वायरस है जो आगे चलकर एड्स का कारण बनता है। यह एक लाइलाज बीमारी है जिससे बचने का एकमात्र उपाय एड्स के प्रति जागरूकता है। बलरामपुर जिले में लगातार एड्स रोगियों की संख्या में वृद्धि हो रही है और लगभग 2000 एड्स रोगी की संख्या है। इस अवसर पर बटालियन सूबेदार आनरी लेफ्टिनेंट गुरनैल सिंह सहित सभी कैडेट्स मौजूद रहे।