तीन साल की ज्योति को सांप ने डसा, शरीर पड़ने लगा नीला; इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम

Share

तीन साल की ज्योति को सांप ने डसा, शरीर पड़ने लगा नीला; इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते में तोड़ा दम

दिल्ली-एनसीआर
सेक्टर-116 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी ने बताया कि सेक्टर में सांप के डसने से यह दूसरी मौत है। यहां 100 से अधिक प्लॉट खाली पड़े हैं, जो झाड़ियां उगने से जंगल बनते जा रहे है। यहां अक्सर सांप निकलने रहते हैं। नोएडा के सेक्टर-116 में बुधवार को सांप के डसने से तीन साल की ज्योति की मौत हो गई। हमीरपुर निवासी दिव्यांग राजमिस्त्री संतोष कुमार यहां एक प्लॉट में झुग्गी डालकर परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार वह परिवार के साथ चारपाई पर सो रहे थे। देर रात बेटी रोने लगी। करीब 30 मिनट बाद वह उल्टी करने लगी। वह बच्ची को अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में शरीर नीला हो गया और बेटी की मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिवार में मातम है। बच्ची के परिजनों का कहना है कि काफी समय से प्लॉटों में सांप निकल रहे हैं। कई बार वन विभाग से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। सेक्टर-116 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष ब्रह्मपाल चौधरी ने बताया कि सेक्टर में सांप के डसने से यह दूसरी मौत है। यहां 100 से अधिक प्लॉट खाली पड़े हैं, जो झाड़ियां उगने से जंगल बनते जा रहे है। यहां अक्सर सांप निकलने रहते हैं। अगर प्लॉट मालिक सफाई करवा ले तो समस्या न हो। इस बारे में प्रशासन से कई बार मांग की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, सेक्टर-122 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष का कहना है कि कंप्लीशन मकानों की सफाई कराने के लिए कई बार प्राधिकरण से मांग की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। प्राधिकरण ने दशकों से खाली प्लॉटों की सफाई कराने के लिए मालिकों को नोटिस तक नहीं दिए। सेक्टर-117 के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कोसिंदर सिंह यादव ने बताया कि सेक्टर में कई प्लॉट दशकों से खाली पड़े हुए हैं। लोगों ने प्लॉटों का कंप्लीशन लेकर छोड़ दिया है। अब यहां पर झाड़ियां उग आई हैं। आए दिन सांप निकलते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *