बदमाशों ने युवक को मारी गोली, आठ महीने पहले हुई थी सौरभ की शादी, गर्भवती है पत्नी

Share

बदमाशों ने युवक को मारी गोली, आठ महीने पहले हुई थी सौरभ की शादी, गर्भवती है पत्नी

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली के गाजीपुर में बुधवार सुबह बदमाशों ने कार सवार सौरभ कुमार चौहान (27) की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय वह नाइट शिफ्ट कर तीन सहयोगियों के साथ मयूर विहार स्थित घर लौट रहा था। दिल्ली के गाजीपुर में बुधवार सुबह बदमाशों ने कार सवार सौरभ कुमार चौहान (27) की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के समय वह नाइट शिफ्ट कर तीन सहयोगियों के साथ मयूर विहार स्थित घर लौट रहा था। दफ्तर से चंद कदमों की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। हमलावर कौन थे और सौरभ को गोली क्यों मारी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है। पुलिस ने बुधवार को ही एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से गांव मोहरा, धामपुर, बिजनौर निवासी सौरभ किराये का फ्लैट लेकर मयूर विहार फेज-3 में रहता था। परिवार में पिता जयपाल सिंह चौहान, मां रेखा देवी, शादीशुदा बहन व पत्नी दिव्या चौहान है। आठ महीने पहले ही सौरभ की शादी हुई थी। पत्नी गर्भवती है। दिल्ली में सौरभ पत्नी के साथ रहता था। एक माह से पत्नी ससुराल स्थित गांव मोहरा में है। सौरभ गाजीपुर डेयरी फॉर्म स्थित वेस्ट मैनेजमेंट पावर प्लांट में ऑपरेटर था। मंगलवार रात उसकी नाइट शिफ्ट थी। बुधवार सुबह करीब 6 बजे सौरभ तीन सहयोगियों के साथ हुंडई ऑरा में मयूर विहार के लिए निकला था। कार सौरभ चला रहा था। बगल में चंदर प्रकाश बैठा हुआ था। इस बीच गली नंबर-2, ब्लॉक, गाजीपुर डेयरी फॉर्म पहुंचते ही कार को अज्ञात हमलावरों ने रुकवा लिया। एक बदमाश ने कार का शीशा खुलवाकर सौरभ की कनपटी पर गोली चला दी। सुबह 6:18 बजे मामले की सूचना पुलिस को दी गई। रंजिश के अलावा दूसरे दृष्टिकोण से भी जांच सौरभ के पिता बिजनौर में ही गन्ना मिल में नौकरी करते हैं। गांव में परिवार या दिल्ली में किसी से रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका है। पुलिस सभी दृष्टिकोणों से मामले की जांच कर रही है। लूटपाट की बात से पुलिस इंकार कर रही है। वहीं, सौरभ की हत्या के बाद से परिवार भी सकते में है। उनका कहना है कि बेटे की किसी से कोई रंजिश नही थी। परिवार को घर में नन्हे मेहमान के आने का इंतजार था। चाचा कृष्णपाल ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *