दिल्ली के निजी स्कूलों में पंजीकरण 23 नवंबर से शुरू, 15 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं आवेदन फॉर्म

Share

दिल्ली के निजी स्कूलों में पंजीकरण 23 नवंबर से शुरू, 15 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं आवेदन फॉर्म

दिल्ली-एनसीआर
शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के अनुसार निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में सामान्य श्रेणी के छात्रों के प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के सामान्य श्रेणी में नर्सरी दाखिले की दौड़ 23 नवंबर से शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के अनुसार निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा एक में सामान्य श्रेणी के छात्रों के प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं, आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। इसकी पहली सूची अगले साल 12 जनवरी को जारी की जाएगी। इसके साथ ही निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग छात्रों के लिए सीटों का 25 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। इनके लिए एक अलग सूची जारी की जाएगी। प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा एक में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 31 मार्च तक तीन वर्ष, चार वर्ष और पांच वर्ष होनी चाहिए।अधिसूचना के अनुसार प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा -एक को प्रवेश स्तर की कक्षाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है और प्रवेश के लिए ऊपरी आयु सीमा चार वर्ष से कम, पांच वर्ष से कम और छह वर्ष से कम होनी चाहिए। अधिसूचना में कहा गया है कि इन कक्षाओं के लिए न्यूनतम और ऊपरी आयु सीमा में स्कूल के प्रमुख के स्तर पर प्रवेश के लिए आयु में 30 दिनों तक की छूट दी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *