एशियाड में पदक विजेताओं को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल से मिले पहलवान दीपक पुनिया

Share

एशियाड में पदक विजेताओं को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल से मिले पहलवान दीपक पुनिया

दिल्ली-एनसीआर
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार जल्द ही दिल्ली के उन सभी खिलाड़ियों को एक साथ सम्मानित करेगी, जो एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल लेकर आए हैं। एशियन गेम्स के 86 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत को रजत पदक दिलाने वाले दिल्ली के पहलवान दीपक पुनिया ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने जीत की बधाई दी और मेडल पहनाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही दिल्ली के उन सभी खिलाड़ियों को एक साथ सम्मानित करेगी, जो एशियन गेम्स में देश के लिए मेडल लेकर आए हैं। सरकार प्ले एंड प्रोग्रेस और मिशन एक्सीलेंस स्कीम के तहत आर्थिक मदद देकर खिलाड़ियों को निखारने का काम कर रही है। साथ ही, हम स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूती दे रहे हैं। नजफगढ़, कैर, प्रहलादपुर में नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और पूटकलां में सिंथेटिक कोर्ट बनकर तैयार है, जबकि कई अन्य जगहों पर खेल सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। वहीं, दीपक पुनिया ने दिल्ली में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने दीपक पुनिया से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कहा कि एशियन गेम्स में 86 किग्रा कैटेगरी में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले दिल्ली के पहलवान दीपक पुनिया जी को आज अपने घर चाय पर बुलाया। दीपक ने अपने शानदार खेल से देश और दिल्ली का नाम रौशन किया है। दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना सीएम ने बताया कि दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने के लिए हमने दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना के पीछे हमारा मकसद है कि देश भर से अच्छे खिलाड़ियों को तलाश कर लाया जाए और यहां पर उनकी प्रतिभा को निखार कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *