यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक-शेयर करने के नाम पर ठगी, दो पकड़े; गैंग का सरगना दुबई में मौजूद

Share

यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक-शेयर करने के नाम पर ठगी, दो पकड़े; गैंग का सरगना दुबई में मौजूद

दिल्ली-एनसीआर
आरोपी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर वर्कफ्रॉम होम का झांसा देते थे। बाद में रुपये निवेश करने पर बड़े लाभ का झांसा देकर ठगी कर ली जाती थी। पुलिस ने इनके एक बैंक खाते की पड़ताल की तो पुलिस के होश उड़ गए। एक बैंक खाते में 24 घंटे के दौरान दो करोड़ रुपये ठगी की रकम आई है। यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइक व शेयर करने के नाम पर ठगी करने एक गिरोह का उत्तरी जिला के साइबर थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को दबोचा है। पकड़े आरोपियों में सेक्टर-34, रोहतक, हरियाणा निवासी संदीप दलाल शामिल है जबकि दिल्ली निवासी चंचल सिंह को हिरासत में लेकर बाउंड किया गया है। आरोपी व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर वर्कफ्रॉम होम का झांसा देते थे। बाद में रुपये निवेश करने पर बड़े लाभ का झांसा देकर ठगी कर ली जाती थी। पुलिस ने इनके एक बैंक खाते की पड़ताल की तो पुलिस के होश उड़ गए। एक बैंक खाते में 24 घंटे के दौरान दो करोड़ रुपये ठगी की रकम आई है। पुलिस ने खाते में 2.16 लाख रुपये फ्रीज करने के अलावा एक मोबाइल फोन बरामद किया है। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सदर बाजार निवासी दीपक कुमार ने ठगी एक की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि पिछले दिनों के उसके व्हाट्सएप पर वर्कफ्रॉम होम के नाम से एक मैसेज आया था। उसमें पीड़ित को यू-ट्यूब पर वीडियो लाइक और शेयर करने का काम दिया गया था। एक वीडियो लाइक-शेयर करने पर उसे 450 रुपये देने की बात की गई। दीपक इसके लिए राजी हो गया। उसके खाते में 450 रुपये आ गए। कुछ रुपये देने के बाद उससे 800 रुपये निवेश करने के लिए कहा गया। इसके बदले उसे 10400 रुपये दिए गए। पीड़ित को लालच में लेकर आरोपियों ने उसे एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर पीड़ित से करीब 4.25 लाख रुपये निवेश करा लिए गए। इसके बाद उसके मोबाइल को ब्लॉक कर दिया गया। ऐसे पकड़ा गया आरोपी जांच में पता चला कि जिस खाते में रकम ट्रांसफर हुई थी, वह किसी महिला के नाम पर था। पुलिस सागरपुर स्थित उसके घर पहुंची तो उसने बताया कि खाता उसका पति चंचल सिंह ऑपरेट करता है। पुलिस ने चंचल को दबोचा तो उसने बताया कि खाता उससे किसी संदीप दलाल नामक व्यक्ति ने 25 हजार रुपये देकर खरीदा था। पुलिस ने चंचल से पूछताछ के बाद रोहतक, हरियाणा में छापेमारी की। वहां से आरोपी संदीप को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि गैंग का सरगना ध्रुव मोर दुबई में मौजूद है। इसके बाकी साथी भी वहां मौजूद है। ठगी वह ही करते हैं। संदीप व कुछ अन्य लोग ठगी की रकम को निकालने और बैंक खातों का इंतजाम करने में ध्रुव की मदद करते हैं। बेटी के इलाज के लिए बेचा था खाता चंचल ने बताया कि उसकी बेटी काफी बीमार थी। उसका एम्स झज्जर में इलाज चल रहा था। इस बीच उसके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। उसे लाइक शेयर करने के नाम पर 1600 रुपये दिए गए। बाद में उसे निवेश करने के लिए कहा गया। चूंकि चंचल के पास रुपये नहीं थे, इसलिए उसने निवेश के लिए मना कर दिया। दो-तीन दिन बाद आरोपियों ने खुद ही चंचल से संपर्क किया। उसकी मजबूरी सुनने के बाद आरोपियों ने उससे खाता देकर 25 हजार रुपये देने को कहा। चंचल को रुपयों की जरूरत थी, इसलिए वह फौरन तैयार हो गया। संदीप दलाल बैंक खाते से जुड़ा सिम और बाकी सामान चंचल से ले गया। 48 शिकायतें लिंक हुई गिरफ्तारी से जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि गैंग का सरगना और बाकी लोग दुबई में मौजूद हैं। माना जा रहा है कि गैंग ने इसी तरह हजारों लोगों के साथ ठगी की। फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से अभी 48 शिकायतें लिंक हो पाई हैं। पुलिस आरोपी संदीप दलाल से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *