जमीन की खरीद-फरोख्त कर किसानों से ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

Share

जमीन की खरीद-फरोख्त कर किसानों से ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

गाजियाबाद। किसानों की जमीन खरीदने का सौदा कर उन्हें सस्ते दामों में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का मसूरी पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये किसानों के साथ अपने गिरोह के सदस्यों को बैठाकर मध्यस्थता कराकर जाल में फंसाते हैं। इन्होंने मुजफ्फरनगर सतपाल सिंह सात लाख और शामली के सूरजवीर से 21 लाख रुपये की ठगी की थी। डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि पकड़े गए शातिर मसूरी के ढबारसी निवासी मुकर्रम, नूरहसन और अब्बास हैं। गिरोह का सरगना संजय चतुर्वेदी है। गिरोह में मुख्य रूप से संजय, सलीम और मुकर्रम काम करते हैं, ये अन्य लोगों से किसानों को जाल में फंसाने का काम कराते हैं। शातिर उनकी जमीन खरीदने के बदले दूसरी जमीन सस्ते दामों के दिलाने के नाम पर रुपये लेते हैं। एडवांस रकम लेने के बाद शातिर फरार हो जाते हैं। ऐसा करके ये कई किसानों के साथ ठगी कर चुके हैं। फिलहाल दो मामलों ही मसूरी थाने में दर्ज हुए हैं। राजनगर के कोठी में बैठकर कराते थे सौदा किसानों का जाल में फंसाकर शातिर संजय चतुर्वेदी के राजनगर स्थित आवास पर लाते हैं। जहां किसानों की जमीन खरीदने का सौदा करते हैं। कुछ समय बाद शातिर किसानों से संजय के द्वारा कोई जमीन खरीदने की बात कहकर उसमें अड़चन आने की बात कहते हैं। इसके बाद उन्हीं किसानों से वह जमीन सस्ते दाम दिलाने और उनकी जमीन मोटी रकम में खरीदने का झांसा देते हैं। विश्वास दिलाने के लिए शातिर एग्रीमेंट भी करा देते हैं। 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने बात आई सामने गिरोह में सरगना संजय चतुर्वेदी समेत 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। सभी का अलग-अलग काम है। कोई किसानों को फंसाता है तो दूसरी जमीन का मालिक बनता है। ऐसे ही कुछ लोग मध्यस्थता कराने में बैठते हैं। डीसीपी का कहना है कि जल्द ही गिरोह के अन्य शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *