हवा फिर खराब श्रेणी में, AQI 200 पार; ग्रेटर नोएडा के बाद दिल्ली सबसे अधिक प्रदूषित
दिल्ली-एनसीआर
बृहस्पतिवार को हवा इस माह में सबसे प्रदूषित दर्ज की गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 220 दर्ज किया गया। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहले चरण की बंदिशें लागू हैं। राजधानी में हवाओं की दिशा बदलने से एक बार फिर हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को हवा इस माह में सबसे प्रदूषित दर्ज की गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 220 दर्ज किया गया। बुधवार के मुकाबले 27 सूचकांक अधिक रहा। रविवार से मिल रही राहत के बाद बृहस्पतिवार को हवा खराब श्रेणी में रही। वहीं, बवाना में एक्यूआई 309 दर्ज किया गया, जोकि गंभीर श्रेणी में रहा। इसी तरह आनंद विहार, दिलशाद गार्डन, मुंडका, एनएसआईटी द्वारका, न्यू मोती बाग, बवाना, जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहले चरण की बंदिशें लागू हैं। वायु प्रदूषण का संकट धीरे-धीरे गहराता जा रहा है। जैसे-जैसे हवा में नमी के स्तर पर वृद्धि हो रही है, वैसे ही हवा में प्रदूषण कण और संघन हो रहे हैं। एनसीआर के मुकाबले ग्रेटर नोएडा के बाद दिल्ली में हवा सबसे अधिक प्रदूषित रही। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा में 223, गाजियाबाद में 192, नोएडा में 178, गुरुग्राम में 140 एक्यूआई दर्ज किया गया। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक बृहस्पतिवार को हवा उत्तर पश्चिम से उत्तर-पूर्वी की दिशा से चली। इस दौरान हवा की 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से चली। अभी राहत के आसार नहीं भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार शुक्रवार को हवाओं का रुख उत्तर-पश्चिम की ओर रहेगा। वहीं, हवा 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे से गति से चली। इसी तरह हवा शनिवार को हवा उत्तर पश्चिम से पश्चिम की दिशा से आएंगी, इससे हवा खराब श्रेणी रहने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी और आसमान साफ रहने की संभावना है। हालांकि, सुबह के वक्त हल्की धुंध नजर आ सकती है। आईआईटीएम के मुताबिक आने वाले छह दिनों में हवा खराब श्रेणी में रहने का अनुमान है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें