मिलेनियम सिटी में 100 करोड़ में बिका एक फ्लैट, इंटीरियर पर ही खर्च हो गया इतना रुपया

Share

मिलेनियम सिटी में 100 करोड़ में बिका एक फ्लैट, इंटीरियर पर ही खर्च हो गया इतना रुपया

दिल्ली-एनसीआर
गोल्फ कोर्स रोड पर द कैमेलियास सोसाइटी में स्थित इस फ्लैट को रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने बनाया है। चर्चा है कि 15 करोड़ रुपये इस फ्लैट की आंतरिक सज्जा में खर्च हुए हैं। रियल एस्टेट मार्केट में एक प्रतिमान बनाते हुए शहर में एक फ्लैट 100 करोड़ रुपये में बिकने की खबर है। गोल्फ कोर्स रोड पर द कैमेलियास सोसाइटी में स्थित इस फ्लैट को रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ ने बनाया है। चर्चा है कि 15 करोड़ रुपये इस फ्लैट की आंतरिक सज्जा में खर्च हुए हैं। गोल्फ लिंक्स एरिया में तीन बड़े रियल्टी एस्टेट प्रोजेक्ट हैं। इनमें मंगोलियास, अरालियास और कैमिलियास शामिल हैं। इसमें ज्यादातर बिजनेसमैन या स्टार्टअप के फाउंडर्स रहते हैं। 10 हजार स्क्वायर फीट के इस फ्लैट की कीमत चार महीने पहले 60 करोड़ रुपये आंकी गई थी। जानकारों के मुताबिक, पिछले चार महीनों में यहां की संपत्ति की कीमतों में 40 फीसदी तक का उछाल आया है। प्रॉपर्टी कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि डीएलएफ ने शुरुआत में इस फ्लैट को 85 करोड़ रुपये में बेचा था, जिसमें इंटीरियर जैसे काम करवाने के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। कैमिलियास सोसाइटी में ही बोट के फाउंडर अमन गुप्ता, आकाश एजुकेशनल सर्विस के फाउंडर जेसी चौधरी भी रहते हैं। एक दशक पहले शुरू हुआ था प्रोजेक्ट कैमेलियास प्रोजेक्ट एक दशक पहले शुरु हुआ था। तब कीमत 22500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट थी। दूसरे शब्दों में कहें तो 10 हजार स्क्वायर फीट के लिए उस समय करीब 23 करोड़ रुपये अदा करने पड़ रहे थे। कीमतों में एक दशक में ही यह बढ़ोतरी हुई है। कैमिलियास सोसाइटी में 27,500 रुपये प्रति स्क्वायर फीट का सर्किल रेट है। राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार अब तक इस सोसाइटी में अधिकतम 33 करोड़ कीमत का फ्लैट ही बेचा गया है। 100 करोड़ कीमत वाले किसी फ्लैट की बिक्री की कोई जानकारी नहीं है।
– सतीश यादव, एसडीएम, बादशाहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *