रैपिडएक्स चलाने की तैयारी पूरी, सीएम योगी आज लेंगे तैयारियों का जायजा, यह है पूरा कार्यक्रम

Share

रैपिडएक्स चलाने की तैयारी पूरी, सीएम योगी आज लेंगे तैयारियों का जायजा, यह है पूरा कार्यक्रम

दिल्ली-एनसीआर
पीएम के आने से पूर्व गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ तैयारियों का जायजा लेने आ रहे हैं। वह रैपिडएक्स के स्टेशनों साहिबाबाद-गाजियाबाद और पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। रैपिडएक्स ट्रेन के संचालन की तैयारी पूरी हो चुकी है। देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम के आने से पूर्व गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ तैयारियों का जायजा लेने आ रहे हैं। वह रैपिडएक्स के स्टेशनों साहिबाबाद-गाजियाबाद और पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। वह यहां करीब एक घंटा 50 मिनट रहेंगे। एनसीआरटीसी के अधिकारियों की ओर से कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट रैपिडएक्स के संचालन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। नवरात्र में पहले चरण का लोकार्पण करने पीएम नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। गुरुवार को राजकीय हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंडन एयरपोर्ट पर सुबह 10 बजे पहुंचेगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रममुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सुबह 8: 45 बजे राजकीय वायुयान द्वारा हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए रवाना होंगे। वह यहां 10 बजे पहुंचेंगे। यहां से वह हरियाणा के रोहतक में स्थित बाबा मस्तराम विश्वविद्यालय अस्थल बोहर के लिए 10:25 पर राजकीय हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। दोपहर बाद वह 15:40 बजे वापस इंदिरापुरम स्थित सीआईएसफ मैदान पर राजकीय हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। यहां से सीआईएसएफ गेस्ट हाउस जाएंगे। 16: 20 बजे से 16:40 बजे तक वसुंधरा सेक्टर आठ स्थित पीएम के प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ करेंगे। इसके बाद साहिबाबाद और गाजियाबाद रैपिडएक्स स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान एनसीआरटीसी के अधिकारी कार्यक्रम से संबधित कार्यक्रम का प्रेजेंटेशन देंगे। शाम 17:30 पर वह अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए राजकीय वायुयान से रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *