टैंकरों से चलाना पड़ा काम, लिंक नहर टूटने से 30 प्रतिशत इलाकों में संकट

Share

टैंकरों से चलाना पड़ा काम, लिंक नहर टूटने से 30 प्रतिशत इलाकों में संकट

दिल्ली-एनसीआर
हरियाणा के सोनीपत में लिंक नहर टूटने के कारण दिल्ली जल बोर्ड के हैदरपुर-एक, हैदरपुर-दो, बवाना, नांगलोई व द्वारका जल शोधक संयंत्र ठप हैं। इस कारण इन संयंत्रों से जुड़े राजधानी के 30 प्रतिशत इलाकों में पेयजल संकट बना हुआ है। राजधानी के 30 प्रतिशत इलाकों में रविवार की तरह सोमवार को भी पेयजल आपूर्ति प्रभावित रही। इस कारण उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम और दिल्ली छावनी आदि इलाकों के निवासियों को पूरा दिन पानी के लिए मोहताज रहना पड़ा। उन्हें टैंकरों से कुछ पानी मिल सका, लेकिन उनकी जरूरत के अनुसार यह पानी पर्याप्त नहीं था। हरियाणा के सोनीपत में लिंक नहर टूटने के कारण दिल्ली जल बोर्ड के हैदरपुर-एक, हैदरपुर-दो, बवाना, नांगलोई व द्वारका जल शोधक संयंत्र ठप हैं। इस कारण इन संयंत्रों से जुड़े राजधानी के 30 प्रतिशत इलाकों में पेयजल संकट बना हुआ है और इन इलाकों में रविवार सुबह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। पेयजल समस्या से निजात पाने के लिए लोग दिनभर दिल्ली जल बोर्ड से टैंकर मंगाने में जुटे रहे। पश्चिम विहार में रहने वाले सुभाष चंद्र ने बताया कि कई बार फोन करने पर कई घंटे बाद उनके यहां टैंकर आया, वहीं विकास पुरी निवासी रिया ढल ने बताया कि उन्हें टैंकर से पर्याप्त पानी नहीं मिला। इस कारण वह घर में साफ सफाई नहीं कर सकीं। मुंडका, नजफगढ़ व मटियाला इलाकों के गांवों में भी पानी की आपूर्ति नहीं हुई। आज पांच संयंत्रों से होने लगेगी आपूर्ति उधर जल बोर्ड ने बताया कि लिंक नहर से जुड़े दिल्ली जल बोर्ड के पांच संयंत्रों से मंगलवार को पेयजल आपूर्ति होनी शुरू हो जाएगी। दरअसल सोनीपत में टूटी लिंक नहर सही कर दी गई है और उससे पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। यह नहर शनिवार को टूट गई थी। इस कारण पांचों संयंत्रों को कच्चा पानी मिलना बंद हो गया था। फ्लो मीटर लगाने से कई इलाकों में दो दिन नहीं आएगा पानी दिल्ली जल बोर्ड की ओर से शास्त्री पार्क में फ्लो मीटर लगाए जाने के कारण कई इलाकों में दो दिन जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। जल बोर्ड ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे से बुधवार रात दोे बजे तक शास्त्री पार्क के ए, बी, सी और डी ब्लॉक, डीडीए फ्लैट, बुलंद मस्जिद, सीलमपुर, घोंडा, जी ब्लॉक, एच ब्लॉक, गांधी नगर के ए ब्लॉक, सीपीए ब्लॉक न्यू सीलमपुर, डबल स्टोरी वेलकम और निकटवर्ती क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *