गाजियाबाद से नोएडा के लिए ई-बसें चलाने की तैयारी, कौशांबी-दादरी के लिए सेवा शुरू

Share

गाजियाबाद से नोएडा के लिए ई-बसें चलाने की तैयारी, कौशांबी-दादरी के लिए सेवा शुरू

दिल्ली-एनसीआर
इसके लिए अभी वैकल्पिक रूप से 38 रूट चयनित किया गया है हालांकि अभी इन सभी रूटों पर अंतिम मोहर नहीं लगी है, मुख्यालय से इन्हें परिवर्तित भी किया जा सकता है। इसके साथ ही शहर में 150 नई ई बसों के लिए मुख्यालय पत्र भेज दिया गया है। गाजियाबाद सहित नोएडा में भी ई-बसों का संचालन किया जाएगा। इसके लिए अभी वैकल्पिक रूप से 38 रूट चयनित किया गया है हालांकि अभी इन सभी रूटों पर अंतिम मोहर नहीं लगी है, मुख्यालय से इन्हें परिवर्तित भी किया जा सकता है। इसके साथ ही शहर में 150 नई ई बसों के लिए मुख्यालय पत्र भेज दिया गया है। ई-बस डिपो प्रभारी ज्योति सक्सेना ने बताया कि गाजियाबाद और नोएडा एक-दूसरे से सटे हुए हैं। इन दोनों जिलों से रोजाना हजारों की संख्या में लोग आवाजाही करते है। ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए दादरी, सूरजपुर, नोएडा सेक्टर-37 सहित अन्य रूट का चयन किया गया है। अधिकारी इन पर सर्वे कर रहे हैं। इन रूट पर ई-बसों का संचालन अकबरपुर-बहरामपुर चार्जिंग स्टेशन से किया जाएगा। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक केशरी नंदन चौधरी ने बताया कि नंदग्राम और चिकंबरपुर में चार्जिंग स्टेशन बनने की योजना है। इस पर काम किया जा रहा है। मौजूदा समय में अकबरपुर-बहरामपुर में बने चार्जिंग स्टेशन से गाजियाबाद और नोएडा के लिए बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है। मुख्यालय से आखिरी रिपोर्ट आने के बाद रूट निर्धारित किया जाएगा। कौशांबी-दादरी ने लिए शुरू हुआ संचालन पिछले एक माह से बंद कौशांबी-दादरी रूट पर ई बस का संचालन शनिवार को शुरू किया गया। इस रूट पर कुल 10 बसों का संचालन किया जा रहा है। ई बस डिपो प्रभारी ने बताया कि टोल की समस्या होने की वजह से संचालन को बंद किया गया था। समस्या समाधान होने के बाद शनिवार से संचालन दोबारा से शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही शहर की सात रूट पर बसों का संचालन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *