ज्वांइट डायरेक्टर ने किया निरीक्षण
हरदोई शासन द्वारा चलाए जा रहे सिटी ब्यूटीफिकेशन अभियान के अंतर्गत भौतिक सत्यापन हेतु आज क्षेत्रीय नगर एवं पर्यावरण अध्ययन केंद्र, लखनऊ की ज्वांइट डायरेक्टर अंजुलि मिश्रा द्वारा अंबेडकर तालाब व वार्ड संख्या 21 अशराफ टोला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा शहीद उद्यान, रैन बसेरा, कॉपोस्टिंग स्थल, क्ब्ब्ब् सेंटर एवं पिंक टॉयलेट आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नागरिकों की सुविधा हेतु अम्बेडकर तालाब परिसर में पेयजल व्यवस्था एवं सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था कराए जाने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सुख सागर मिश्रा मधुर, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद हरदोई, विनोद कुमार सोलंकी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, हरदोई, पुष्पेंद्र सिंह जिला परियोजना प्रबंधक, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय एवं पालिका स्टाफ उपस्थित रहे।