गुरुग्राम से हजारों कार्यकर्ता जाएंगे कुरूक्षेत्र

Share
सतबीर शर्मा। पहल टुडे। ।गुरुग्राम, 9 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को भाजपा हरियाणा का युवा मोर्चा युवा दिवस के रूप में मना रहा है। 12 जनवरी को पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता नवमतदाता महासम्मेलन में कुरूक्षेत्र पहुंचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाले इस नवमतदाता महासम्मेलन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा अनेक भाजपा वरिष्ठ नेता संबोधित करगे। नवमतदाता महासम्मेलन को लेकर गुरुग्राम में जिला अध्यक्ष कमल यादव की अध्यक्षता में गुरुकमल में मंगलवार को एक विशेष बैठक हुई। बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, हिसार से प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। संगठन मंत्री ने ज्यादा से कार्यकर्ताओं को कुरूक्षेत्र पहुंचने का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कहा कि गुरुग्राम से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता कुरूक्षेत्र में होने वाले नवमदाता महासम्मेलन में पहुंचेगे।जिला अध्यक्ष कमल यादव ने बताया कि बैठक में संगठनमंत्री ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों व अन्य पदाधिकारियों को 12 जनवरी को कुरूक्षेत्र जाने की जिम्मेदारियां तय की। इसके अलावा श्री शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं से 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर भी चर्चा की। श्री यादव ने बताया कि संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं से नमो एप को लेकर भी दिशा निर्देश दिए और कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं व अन्य लोगों को जोड़कर पार्टी और संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम भी करें। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में यह भी तय किया गया कि कार्यकर्ता मोदी और मनोहर सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच और अधिक सक्रिय रहेंगे और कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से ना छूटे इस पर फोकस रखेंगे।कमल यादव ने कहा कि आगामी चुनावों में युवाओं की सबसे ज्यादा भूमिका रहने वाली है। स्वामी विवेकानंद जी युवाओं के प्रेरणा के स्रोत हैं। ऐसे में गुरुग्राम की चारों विधानसभाओं से हजारों की संख्या में युवा व अन्य कार्यकर्ता 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में कुरूक्षेत्र में होने वाले नवमतदाता महासम्मेल में शामिल होंगे।
श्री यादव ने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों पर जनता अब विश्वास नहीं करती, इसलिए उनका जनाधार लगातार खिसकता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता अब मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की टीम ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान की शुरूआत करेगी। पार्टी के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से युवा मोर्चा के साथ मिलकर पार्टी को और मजबूत करने के साथ-साथ युवाओं को जोड़ेगा। बैठक में नवनियुक्त प्रदेश सचिव कैप्टन भूपेंद्र सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने और केंद्र की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार ने पक्ष-विपक्ष से उपर उठकर प्रत्येक वर्ग और क्षेत्र का कल्याण किया हैं। श्री सिंह ने कहा कि चुनाव में उतरकर जनता के बीच कहने के लिए कांग्रेस का हाथ खाली है , जबकि भाजपा के पास मोदी-मनोहर सरकार की ढेरों उपलब्धियां हैं। उन्होंनें कहा कि इन्हीं उपलब्धियों को लेकर हमें जनता का आशीर्वाद प्राप्त करना है। बैठक में जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महामंत्री महेश यादव, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, राकेश यादव, जिला मीडिया प्रमुख अजीत यादव, सह मीडिया प्रमुख जयवीर यादव, सुरेंद्र गहलोत, ज्योति डेमला, युवा मोर्चा के महामंत्री नीरज यादव, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मनीष सैदपुर, हितेष भारद्वाज, मनीष चौधरी, राजन सिंह, सचिव सोनिया यादव, यादराम जोया, मंडल व मोर्चों के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *