होली मिलन को लेकर आईपा पत्रकार संगठन की बैठक का आयोजन किया गया
जनपद के अधिकारियों को आईपा पत्रकार संगठन करेगा सम्मानित
हापुड़।
कुचेसर रेलवे रोड स्थित पंचायत घर में इंडियन प्रेस अलेवनेश (आईपा) पत्रकार संगठन की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया।जिसमें संचालन संगठन के जिला उपाध्यक्ष मोहित गुप्ता ने किया।और मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के राष्टीय सचिव सुरेन्द्र शर्मा व प्रदेश कोर्डिनेटर रुस्तम सिंह रहे।हापुड़ जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सागर व जिला संरक्षक शिवकुमार रावत ने मासिक पंचायत संबोधित करते हुए कहा कि होली से पूर्व संगठन एक होली मिलन समारोह का आयोजन करेगा।जिसमे जनपद के अधिकारियों को प्रतीक चिन्ह देकर समारोह में सम्मानित किया जाएगा।वहीं वरिष्ठ जिला संरक्षक मुरलीधर पंडित,जिला सचिव राजेन्द सिंह व हापुड़ तहसील अध्यक्ष गुलफाम हुसेन ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पत्रकारों को बिना किसी जांच के ही फर्जी मुकदमों में फसाने का क्रेज चल रहा है।जनपद में कोई भी ऐसा मामला होता है तो जनपद के एसपी से मिलकर उच्च अधिकारी से जांच कराकर सचाई सामने लायी जाएगी।हमारा संगठन हमेशा पत्रकारों के हित में कार्य करता है। इस अवसर पर मारूफ अली, संरक्षक कमलेश अवस्थी,तहसील सचिव कैलाश केवट,आविद हुसैन,मोहित कुमार,पत्रकार वीरसिंह,पंकज कुमारा,आदेश वर्मा,दयानंद सिंह,शमशाद अली मौजूद रहे