एक्सईएन ऋषिदेव गौतम के नेतृत्व में रायमलपुर में चला विधुत चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

Share
एक्सईएन ऋषिदेव गौतम के नेतृत्व में रायमलपुर में चला विधुत चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप
भदोही। प्रबंध निदेशक पूर्वांचल निगम  के निर्देशानुसार ज्यादा बिजली चोरी वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर बुधवार को रायमलपुर क्षेत्र में बिजली विभाग ने बृहद मेगा ड्राइव अभियान चलाया। बिजली विभाग के एक्सईएन ऋषि देव गौतम के नेतृत्व में प्रगासपुर फीडर के गांव रायमलपुर समेत दर्जनों मुहल्लों मे बिजली विभाग की 20 टीमों द्वारा सुबह से ही चेकिंग शुरू कर दी गई जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा। 440 की बिजली चेकिंग में करीब 12 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गये जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके अतिरिक्त 68 घरों की बिजली बिल बकाया होने पर काटी कनेक्शन गयी। जिनके ऊपर लगभग 11.8 लाख का बिजली बिल बकाया था। चेकिंग के दौरान करीब 3.2 लाख रु0 के बकाये की भी वसूली की गयी। बिजली विभाग के एक्सईएन ऋषि देव गौतम ने बताया कि पूरे खण्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों की 20 टीमों को चेकिंग में लगाया गया था। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील है कि विच्छेदन तिथि के अंदर अपना बकाया बिजली बिल जमा करवाए एवं बिजली चोरी न करें। समस्त उपभोक्ताओं को सही एवं समय पर बिल प्रदान करने हेतु युद्धस्तर पर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को ऑटोमैटिक रीडिंग के माध्यम से बिल प्राप्त होगा एवं गलत रीडिंग पर अंकुश लगेगा उपभोक्ता UPPCL Consumer App के माध्यम से अपना खपत,बिजली बिल देख एवं जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वितरण ट्रांसफॉर्मर पर मीटर लगाए जा रहे हैं जिससे प्रतिदिन लोड एवं खपत की मॉनिटरिंग होगी ,राजस्व निर्धारण एवं वसूली के आधार पर अधिक बिजली चोरी वाले उपभोक्ता आसानी से चिन्हित किए जा सकेंगे जिससे बिजली चोरी पर अंकुश लगेगा एवं ईमानदार उपभोक्ताओं को सतत् बिजली आपूर्ति की जा सकेगी अधिक बिजली चोरी वाले क्षेत्र को चिन्हित कर आगे भी अभियान लगातार चलता रहेगा एवं खंड में 1 सप्ताह में चयनित 1 फीडर पर चेकिंग पूर्ण कराकर बिजली चोरी एवं बकायेदारों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आगे बताया की 10 हजार रुपए से अधिक बकायेदारों के विद्युत विच्छेदन कर शिकंजा कसा जाएगा एवं बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटकर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *