जश्न, उत्साह, रोमांच में डूबी दिखी दिल्ली, जीत के नारों से गूंजी राजधानी; लोगों ने बांटी मिठाइयां
दिल्ली-एनसीआर
INDvsPAK: भारत ने मैच जीता वैसे ही लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा, हर कोई भारत माता की जय के उद्घोष सुनाई दिए। सभी लोग एक-दूसरे को गले मिलकर जीत की बधाई देते नजर आए। वन-डे विश्व कप में भारत-पाकिस्तान के महा मुकाबले के दिन पूरी दिल्ली जश्न, उत्साह व रोमांच में डूबी दिखी। मैच को देखने के लिए जगह-जगह बड़ी स्क्रीन लगाई गई थीं। बच्चों से लेकर युवाओं व बुजुर्गों का उत्साह यहां देखते ही बन रहा था। जैसे-जैसे भारत जीत की ओर बढ़ रहा था, वैसे-वैसे लोग ढोल-नगाड़ों में थाप पर लोग थिरकते दिखे। वहीं, भारत ने मैच जीता वैसे ही लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा, हर कोई भारत माता की जय के उद्घोष सुनाई दिए। सभी लोग एक-दूसरे को गले मिलकर जीत की बधाई देते नजर आए। वहीं, कई जगहों पर मिठाई बांटी गई। इसके अलावा कई इलाकों में जीत को लेकर आतिशबाजी भी की गई। साप्ताहिक अवकाश होने के चलते देर रात तक जश्न मनाया गया। यादगार बना मैच कई लोगों के लिए यह मैच यादगार बन गया। ये हो भी क्यों न, क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों ने एक साथ महा मुकाबला देखने के लिए चांदनी चौक, करोल बाग अशोक विहार, सरोजिनी नगर सहित अन्य इलाकों में बड़े टीवी की लाइव स्क्रीनिंग की गई। क्रिकेट प्रेमियों में भारत के मुकाबले को लेकर इतना उत्साह दिखा कि इसे देखने लिए लोग इसकी तैयारी सुबह से ही करते दिखे। कोई भोजन की तो कोई ढ़ोल-नगाड़े की व्यवस्था करता दिखा। सबकी निगाहें घड़ी पर टिकी दिखी हुई थी। दोपहर दो बजने से पहले ही मैच को देखने के लिए कोई दोस्तों के साथ तो कोई परिवार के साथ पहुंचा था। न धूप देखी न प्यास बस मन में एक ही कसक किसी तरह बैठने के लिए जगह मिल जाए। वहीं, लोगों ने मुकाबला देखने के लिए अपने कार्यालय से छुट्टी ले ली थी। कोई अपना काम छोड़ कर भारत की जीत के नारे लगाते दिखा। कोई अपने स्कूल से छुट्टी लिए गालों पर तिरंगा लगाकर बैठा दिखा। मैच देखने के लिए लोगों ने की छुट्टी चांदनी चौक के लाला किला परिसर में बड़ा टीवी लगाया गया। इस दौरान मुकाबला देखने पहुंचे इकबाल के बताया कि आज उन्हें कार्यालय जाना था, लेकिन भारत व पाकिस्तान के मुकाबले के चलते उन्होंने कार्यालय से छुट्टी ले ली है। उन्होंने बताया कि वह काफी अरसे से इस महा मुकाबले का इंतजार कर रहे थे। इसलिए वह आज अपने परिवार समेत यहां मुकाबला देखने पहुंचे हैं। वहीं, करोल बाग के मुख्य मार्केट में मुकाबला देख रहे सुमित ने बताया कि आज वह अपने स्कूल से छुट्टी लेकर दोस्तों के साथ मुकाबला देखने पहुंचा है। उन्होंने बताया कि मुकाबले के दौरान खान-पीन की व्यवस्था भी की गई है। उमेश चंद ने बताया कि मैंने भारत व पाकिस्तान का मुकाबला 20 साल पहले स्टेडियम में देखा था, लेकिन अब बुजुर्ग हो गया हूं इसलिए आज सबके साथ मैच का आनंद ले रहे है। सरोजिनी नगर की आरबीआई कॉलोनी में मुकाबला देख रही पूनम ने बताया कि आज सारे घर के काम जल्दी खत्म कर लिए है। ताकि मैच का रोमांच बना रहे और बीच में किसी भी तरह का व्यवधान न आए। उन्होंने आगे बताया कि वह अपनी नन्द के साथ पॉपकॉर्न लिए मैच देखने आई है। सोशल मीडिया में रहा जश्न का माहौल सुबह से ही लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में मैच को लेकर स्टेटस व स्टोरी एक-दूसरे को साझा कर दी थी। पल-पल की अपडेट व जश्न की तस्वीरें वह अपलोड कर रहे थे। यह सिलसिला देर रात तक चला। लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी जीत की एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं, सोशल मीडिया एक्स में दिनभर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला ट्रेंड करता रहा।