सिपाही पति का पूजा-पाठ में था ज्यादा ध्यान… पत्नी और बच्चों की नहीं करता था देखभाल, तनाव में दी जान

Share

सिपाही पति का पूजा-पाठ में था ज्यादा ध्यान… पत्नी और बच्चों की नहीं करता था देखभाल, तनाव में दी जान

दिल्ली-एनसीआर
देश की राजधानी दिल्ली के मुनरिका में दो बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या करने वाली वर्षा का शव पोस्टमार्टम के बाद देर रात अमरोहा के शकरपुर समसपुर गांव पहुंचा। मां और दो बच्चों के शव देखकर मायके वाले बिलख पड़े। पूरे गांव में मातम पसरा रहा। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका इलाके में दो बच्चों की हत्या करने के बाद महिला के आत्महत्या करने के मामले में उसके पिता ने पति जागेंद्र शर्मा उर्फ लवकुश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि योजना बनाकर उसने पत्नी व बच्चों की हत्या की है। बाद में मामले को आत्महत्या बना दिया। मृतका के पिता ने बेटी व बच्चों पर तंत्रमंत्र का भी आरोप लगाया है। फिलहाल शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार को क्षेत्रीय एसडीएम ने भी मृतका के पिता के बयान दर्ज किए हैं। पिता ने दहेज के लिए परेशान करने और बेटी के साथ मारपीट के भी आरोप लगाए हैं। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार के हवाले कर दिया। पुलिस को दिए बयान में वर्षा के पिता हेमंत कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ शकरपुर-समसपुर, थाना रजबपुर, अमरोहा के रहने वाले हैं। इन्होंने अपनी बेटी वर्षा की शादी 19 नवंबर 2017 को मुरादाबाद निवासी जागेंद्र शर्मा से की थी। वह दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पद पर तैनात है। शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। उसके साथ मारपीट की जाती थी। कई बार उनकी बेटी ने बताया कि जागेंद्र शर्मा उसको कोई नशीला पदार्थ देता है, जिससे उसकी तबीयत खराब रहती है। वारदात से एक दिन पहले वर्षा की मां से बात हुई थी। उस समय नहीं लग रहा था कि वह ऐसा कर सकती है। परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस परिजनों के आरोप पर मामले की जांच कर रही है। वहीं, दो बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या करने वाली वर्षा का शव पोस्टमार्टम के बाद देर रात अमरोहा के शकरपुर समसपुर गांव पहुंचा। मां और दो बच्चों के शव देखकर मायके वाले बिलख पड़े। पूरे गांव में मातम पसरा रहा। अमरोहा के रजबपुर थाना इलाके के गांव शकरपुर समसपुर निवासी हेमंत शर्मा ने अपनी बेटी वर्षा की शादी वर्ष 2017 में मुरादाबाद निवासी जोगेंद्र शर्मा उर्फ लवकुश के साथ की थी। वर्तमान में जोगेंद्र उर्फ लवकुश व वर्षा बच्चों के साथ मुनिरका स्थित ई-ब्लॉक चौथी मंजिल के फ्लैट में किराए पर रहते थे। उनके पास चार साल का बेटा अभिमन्यु और ढाई साल का एक और बेटा व्यांश है। जोगेंद्र नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही है। रविवार को छुट्टी होने की वजह से जोगेंद्र मुरादाबाद स्थित अपने घर चला गया। मुनिरका में वर्षा अपने बच्चों के साथ रुकी हुई थी। इस बीच सुबह के समय जोगेंद्र पत्नी को कॉल करने लगा तो उसका फोन नहीं उठा। काफी देर कॉल करने के बाद उसने पड़ोसियों को खबर दी। पड़ोसियों ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद हैं। संदिग्ध लगने पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दरवाजा तुड़वाया तो अंदर कालीन पर तीनों के खून से लथपथ शव पड़े थे। बच्चों के दोनों हाथों की नस कटी थी। इसके अलावा महिला ने खुद की नस भी काटी थी। शव के पास एक ब्लेड पड़ा था। आशंका व्यक्त की गई कि इसी ब्लेड से नस काटकर वर्षा ने बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या की। दिल्ली पुलिस ने वर्षा का मोबाइल और अन्य सामान कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। वर्षा के पिता में बताया कि पति जोगेंद्र का पूजा-पाठ में ज्यादा ध्यान था। इसकी वजह से पत्नी व बच्चों पर भी ध्यान नहीं देता था। इस बात पर दोनों के बीच तनाव रहता था। वर्षा डिप्रेशन का भी शिकार हो गई थी। इतना ही नहीं ससुराल वाले भी वर्षों को दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इस मामले में वर्षा के पिता हेमंत शर्मा ने सरोजनी नगर किरन गढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा मजिस्ट्रेट ने हेमंत शर्मा के बयान दर्ज कर अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *