पिटबुल के मालिक पर दर्ज हुआ केस, कुत्तों को खाना खिलाने पर भी हुआ झगड़ा
दिल्ली-एनसीआर
नोएडा पुलिस ने पिटबुल मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है। सेक्टर-53 में पिटबुल ने एक कुत्ते पर हमला कर अधमरा कर दिया था। नोएडा सेक्टर-53 में पिटबुल ने सड़क पर घूम रहे कुत्ते पर हमला कर उसे अधमरा कर दिया। इस खबर को अमर उजाला ने प्रमुखता से सोमवार को प्रकाशित किया था, जिसके बाद वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर सेक्टर-24 थाने की पुलिस ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने की कार्रवाई थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि वीडियो गिझोड़ गांव का है। सेक्टर-53 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनिल कुमार ने यह वीडियो साझा किया है। उन्होंने बताया कि हमला करने वाला कुत्ता गिझोड़ गांव निवासी नरेंद्र शर्मा का है। पिटबुल खतरनाक नस्ल का डॉग है। बता दें कि गले में चेन और मास्क लगाए बिना मालिक ने खुला छोड़ दिया था, जिसके कारण उसने बाहर घूमने के दौरान एक कुत्ते पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, पालतू कुत्ते का मालिक नरेंद्र शर्मा घटना के समय मौके पर मौजूद था। आरोप है कि उसकी लापरवाही की वजह से यह घटना हुई। त्तों को खाना खिलाने पर हंगामा सोमवार को ही एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें दो पक्षों ने कुत्तों को खाना खिलाने के नाम पर हंगामा खड़ा कर दिया। महिलाओं ने इतना हंगामा मचाया कि देखते ही देखते सेक्टर के लोग इकट्ठा हो गए। घटना रविवार रात सेक्टर-40 की बताई जा रही है। एक महिला सेक्टर में बेसहारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। तभी सेक्टर में रहने वाली एक महिला और युवक ने कुत्तों को खाना खिलाने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों गुटों में विवाद हो गया। एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों से शिकायत लेकर छानबीन की जा रही है।