बंद पड़े ईंट भट्टे के पास 2 शव मिलने से फैली सनसनी 

Share
बंद पड़े ईंट भट्टे के पास 2 शव मिलने से फैली सनसनी
सूचना मिलने के बाद एसपी व एएसपी ने भी किया घटनास्थल का निरीक्षण व मुआयना
पुलिस व फोरेंसिक टीम द्वारा घटना के संबंध में वहां की जा रही थी जांच पड़ताल
भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक बंद पड़े ईट-भट्ठा पर गुरुवार को दो लाश मिली। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव किशोर और किशोरी का है। सूचना मिलते ही काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी रही। वहीं फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटना के संबंध में जांच पड़ताल की जा रही थी। मोढ़ रेलवे स्टेशन के बाईं तरफ एक ईंट भट्टा है। जो काफी समय से बंद पड़ा हुआ है। आज कुछ लोग टहलते-टहलते वहां पर पहुंचे। जहां पर देखा कि वहां पर किशोर और किशोरी का शव पड़ा हुआ है। शव देखकर लोग सन्न रह गए। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना स्थानीय चौकी पुलिस को दी गई। स्थानीय पुलिस चौकी द्वारा मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान, भदोही कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी मय हमराहियों के साथ पहुंच गए। देखते ही देखते वहां मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई थी। पूरे ईंट भट्टे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.तेजवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली। वहीं फोरेंसिक टीम तथा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही। घटनास्थल के पास किसी को भी जानें की इजाजत नहीं थी। पुलिस सभी को घटनास्थल से 500 दूर ही रोक दें रही थी। उस दायरे को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया। चर्चा के अनुसार दोनों की उम्र लगभग 10-10 साल से भी कम की बताई जा रही है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। घटनास्थल की फोरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड की मदद से जांच पड़ताल की जा रही थी। पुलिस दोनों ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *