घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ के गूंजे नारे

Share
घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ के गूंजे नारे
 ललितपुर। विकासखंड मड़ावरा अंतर्गत संकुल केंद्र पारौल के उच्च प्राथमिक विद्यालय गुरयाना के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली। जिसमें बैंड के दिव्य घोष के साथ बच्चों ने घर-घर विद्या दीप जलाओ-अपने बच्चे सभी पढ़ाओ, कोई न छूटे इस बार-शिक्षा है सबका अधिकार, हम सबका है एक ही वादा-शिक्षित बच्चे नेक इरादा, दीप से दीप जलाएंगे-साक्षर देश बनाएँगे जैसे अनेक नारे लगाते हुए गाँव का भ्रमण किया, इसी मध्य शिक्षकों ने अभिभावकों से सम्पर्क कर 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने के लिये प्रेरित किया। इस मौक़े पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुशवाहा, सहायक अध्यापक नरेंद्र प्रताप सिंह, संध्या, विशाल जैन, शिक्षामित्र हाकम सिंह, अनीता तिवारी, विनीता पाठक, मल्थूबाई, रतिदेवी, उर्मिला, एसएमसी अध्यक्ष जगन्नाथ आदि मौजूद रहे। वहीं उ प्रा वि पारौल में स्वाति श्रीवास्तव, पटना में रक्खूलाल, बहादुरपुर में अनुज गुप्ता, बछरावनी में सुनील कुमार, बरौदिया में अंतिम जैन, देवरी में लक्ष्मणदास, प्रा वि बरखेरा में वेद प्रकाश विदुआ, बरौदिया में दर्शन सिंह, पटना में सत्येंद्र सोनी के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान की सफलता के लिये जन जागरूकता रैली निकाली गयी। इस मौके पर सहायक अध्यापक विशाल जैन पवा ने बताया की शिक्षा बच्चों का अधिकार है, जिन्हें शासन ने निःशुल्क नामांकन के साथ पाठ्य पुस्तकों की सुविधा प्रदान करते हुए गणवेश, स्वेटर, बैग, जूता-मोजा और स्टेशनरी के लिये 1200 रुपये नकद प्रदान करने की व्यवस्था की है। ग्रामीणों से बच्चों को निश्चित गणवेश में नियमित समय से विद्यालय भेजने का आह्वान किया। जिसमें नितिन जैन, देशबंधु नरवरिया, संतोष नापित, चंद्रभान, शिक्षानंद आदि समस्त शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक एवं रसोइया का सक्रिय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *