मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करेगा सीबीएसई, चार से 10 अक्तूबर तक स्कूलों में मनेगा मेंटल हेल्थ वीक
दिल्ली-एनसीआर
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों व शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाया है। 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक दिवस के उपलक्ष्य में बोर्ड ने स्कूलों में मेंटल हेल्थ वीक (मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाने को कहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने छात्रों व शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाया है। 10 अक्तूबर को विश्व मानसिक दिवस के उपलक्ष्य में बोर्ड ने स्कूलों में मेंटल हेल्थ वीक (मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाने को कहा है। इसके तहत विभिन्न तरह की गतिविधियां सुझाई गई हैं, जिसके माध्यम से शिक्षक व छात्रों को जागरूक किया जाएगा। बोर्ड ने गतिविधियों में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए वीक के संबंध में जानकारी साझा करने को कहा है। सीबीएसई की ओर मेंटल हेल्थ वीक के संबंध में स्कूल प्रमुखों को जानकारी जारी की गई है। इसमें उन्हें उन गतिविधियों के विषय में भी बताया गया है, जिन्हें वह इस वीक के दौरान करा सकते हैं। बोर्ड के अनुसार स्कूल नोटिस बोर्ड पर सकारात्मक नोट्स व मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े संसाधनों के विषय में जानकारी साझा की जाए। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित विषयों पर पोस्टर मेकिंग, कॉमिक, लेखन, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएं। इसके साथ ही योग, माइंडफुलनेस व अन्य आराम देने वाली गतिविधियों को कराने को कहा है। इसके अलावा, बागवानी, प्रकृति की सैर, स्पोर्ट्स गतिविधियां, खेल, नृत्य व संगीत से जुड़ी गतिविधियां कराई जाएं। मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान, समूह परिचर्चा और कहानी कहने के सत्र, नुक्कड़ नाटक व छात्रों, स्कूल कर्मचारियों व अभिभावकों के लिए जागरुकता सत्र आयोजित किए जाएं। स्कूलों से कहा गया है कि उन्हें छात्रों के लिए स्कूलों में साइकोलॉजिकल कंफर्टेबल एरिया, हैप्पीनेस जोन, वेलनेस जोन स्कूल में बनाना होगा। जहां छात्र अपने विचारों व भावनाओं को व्यक्त कर सकें। इन गतिविधियों के माध्यम से छात्रों व शिक्षकों के अनुकरणीय कार्य को मनोदर्पण सेल के साथ साझा किया जाएगा। मालूम हो कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2020 में मनोदर्पण प्रोग्राम की शुरुआत की थी।