मोदी जी की भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए जो संकल्प लिया था उसको सच साबित करके दिखलाया  (  विक्रम जीनवाल )

Share
मोदी जी की भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए जो संकल्प लिया था उसको सच साबित करके दिखलाया  (  विक्रम जीनवाल )
अलीगढ
 को भाजपा महानगर दलित समाज द्वारा आयोजित एक नुक्कड़ सभा नोरंगाबाद छावनी अंबेडकर कॉलोनी में भाजपा सांसद सतीश गौतम के समर्थन में संपन्न हुई नुक्कड़ सभा में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी मानवेंद्र प्रताप गुरु जी साथी भाजपा जिला महामंत्री शिवनारायण शर्मा  गोपाल महेश्वरी  महानगर उपाध्यक्ष  मनोज शर्मा  भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष हरिकिशन कोरी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए राजेंद्र कुमार  के आवास पर हुई जिसमें भाजपा के पार्षदो  सहित अन्य पदाधिकारी एवं हजारियों की संख्या में दलित समाज के बुजुर्ग माता बहने युवा साथियों ने नुक्कड़ सभा में भाग लिया नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी जनपद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं महर्षि वाल्मीकि सेना  के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम जीनवाल वाल्मीकि ने कहा कि आज आप सब की बोट की ताकत के बल पर किसी भी दुश्मन देश की हिम्मत नहीं कि भारत की तरफ आंख उठाकर के देख सके आपके बोट के द्वारा दिए हुए नरेंद्र मोदी जी को आशीर्वाद की बदौलत आज माता बहनों को पूरे देश में सम्मान मिला है ट्रिपल तलाक जैसा काला कानून का अंत किया गया धारा 370 हटा करके ऐतिहासिक कार्य किया गरीबों के लिए इलाज करने की चिंता नरेंद्र मोदी जी ने करते हुए 5 लख रुपए का मुफ्त इलाज कराए जाने जैसा ऐतिहासिक कार्य किया गरीबों को मकान दिलाने का काम किया गरीबों को फ्री गैस सिलेंडर दिलाने का काम किया गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन देने का काम किया गरीबों को मुफ्त शौचालय देने का काम किया गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम किया आज भाजपा सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं दलितों को आगे बढ़ने का कार्य किया है दलितों को सम्मान देने का काम किया है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के पांच पंचशील तीर्थ भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार की  बदौलत बाबा साहब के करोड़ों करोड़ों अन्याइयों के लिए मोदी सरकार ने बनकर दिया है अयोध्या में भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के नाम से एयरपोर्ट देने का काम किया है दलित समाज में राष्ट्रपति कैबिनेट मंत्री राज्यपाल मंत्री विधायक जैसे सम्मानित पदों पर भाजपा ने सच्चे हितेषी होने का कार्य किया है अब दलित समाज का कर्तव्य है कि 26 तारीख को श्री सतीश गौतम जी के समर्थन में भाजपा के कमल के निशान के बराबर वाला बटन दबाकर दलित समाज उस रिण को अदा करने का ऐतिहासिक कार्य करने जा रहा है भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरिकिशन करी ने कहा कि पूरे विश्व में आज मोदी योगी का डंका बज रहा है देश की जनता ने मोदी योगी को अपने पलकों पर बिठा रखा है और मोदी योगी एक सच्चे सेवक बनाकर के देश की सेवा कर रहे हैं इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सोनू जाटव नुक्कड़ सभा का संचालन राकेश सहाय महानगर महामंत्री एससी मोर्चा मुकुल वाल्मीकि  विवेक कुमार माहौर मनोज माहौर मुरली माहौर विशाल माहौर ठा रामू सिंह  खलीफा  राजा जाटव मंडल अध्यक्ष महानगर चंद्र मोहन माहौर मंडल महामंत्री ललित कुमार  राहुल चौहान मेघ सिंह वाल्मीकि आदित्य वाल्मीकि दानिश करोटिया सचिन वाल्मीकि दिनेश वाल्मीकि रणवीर वाल्मीकि कुलदीप बाल्मीकि विजय वाल्मीकि नीरज वाल्मीकि मुन्नालाल वाल्मीकि गुड्डू वाल्मीकि एवं सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति ने भी उपस्थित रहकर आशीर्वाद दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *