डीएम ने एफ.एस. टीम के सदस्यों के साथ की वीडियो कांफ्रेंसिंग
लोकेशन व दैनिक गतिविधियों से हुईं रू-ब-रू
बहराइच। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आदर्श आचार संहिता का पालन कराने तथा व्यय अनुवीक्षण पर निगरानी रखने के उद्देश्य से जिले में विधानसभावार फ्लाईंग स्क्वायड तथा वीडियो निगरानी टीमों का गठन किया गया। जनपद में गठित की टीमों की गतिविधियों एवं लोकेशन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल पहुंच कर एफ.एस. तथा वी.एस.टी. के सदस्यों से वीडियो कांफ्रेसिंग कर क्षेत्र में उनकी गतिविधियों का जायज़ा लिया तथा लोकसभा निर्वाचन की बाबत आवयक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने एफ.एस. टीम के सदस्यों को निर्देश दिया कि वह क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराएं और उनके द्वारा किये गये कार्य धरातल पर दिखाई दें। डीएम ने क्षेत्र में तैनात टीमों को भोर व देर रात में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि समस्त एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया गया है कि क्षेत्र में कार्य कर रही टीमों को हर संभव सहयोग व मार्गदर्शन देते रहें। डीएम ने एफ.एस. टीमों को निर्देष दिया कि डे-बाई-डे की जो भी एक्टिविटी हो उसकी सूचना अनिवार्य रूप से प्रेषित की जाय। कन्ट्रोल रूम से निकल कर डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।