नाबालिक को भगा ले जाने के आरोपी को बिरनो पुलिस ने भेजा जेल
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर – बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक किशोरी को बीते बुधवार को शादी का झांसा देकर भाग ले जाने के मामले में बिरनो पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार ।मिली जानकारी के अनुसार बिरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया था की राजहंस राम पुत्र जय प्रकाश राम निवासी बिरनो मेरी बेटी को बहला फूसला कर शादी करने की नीयत से भगा ले गया है इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपित की तलाश में जुटी हुई थी तभी आज मंगलवार को तड़के सुबह मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जयरामपुर से गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में बिरनो उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहा था अब उसे गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।