गुरुग्राम के सैक्टर 4 के राम मंदिर में श्री मद भगवत कथा का आयोजन किया
सतबीर शर्मा। पहल टुडे। गुरुग्राम। गुरुग्राम के सैक्टर 4 के राम मंदिर में श्री मद भगवत कथा का आयोजन किया गया। कथा का मुख्य अयोजन श्री नारायण सेवा संस्थान के सोजनय से किया जा रहा है यह कथा दीन दुखियों और दिवांग्यो की सहायता के लिए की जा रही है कथा 6 मार्च से 12 मार्च तक चलेगी । कथा में मुख्य कथा वाचक डॉक्टर संजय सलिल रहेंगे। कथा के मुख्य यजमान ऊषा भारद्वाज और उम्माशंकर रहेंगे। राम मन्दिर सैक्टर 04 में आज कलश यात्रा निकाली गई। कलश शोभा यात्रा में भक्तो की भारी भीड़ देखने को मिली। यात्रा में सभी में जोश था और साथ साथ में श्री राम के नारे भी लगते रहे। आज वशिष्ठ व्यक्ति के तौर पर गंजेंदर गुप्ता पहुंचे। कथा में मुख्य अतिथि के तौर हरियाणा बीजेपी के प्रभारी विलंब कुमार देव को बनाया गया है कथा में शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है गजेंद्र गुप्ता का कहना था की भगवत कथा से भाई चारा बढ़ता है हमारे बच्चो में सार्थक सोच आती है वही हमारे संस्कार भी बच्चो में आते है ऊषा भारद्वाज का कहना था की भगवत कथा से हमारे समाज में शांति का संचार होता है। भगवत कथा हमारे व्यक्तित्व को निखारती है रामवतार शर्मा मनढानिया का कहना था की गुरुग्राम में लगातार कथा चल रही है आगे भी चलती रहनी चाहिए। अनीता का कहना था की कथा में उन्हें सुख और शांति का आभास होता है