कंपोजिट विद्यालय पचपेड़वा में नेत्र परीक्षण कर दिया गया चश्मा
आशुतोष चौधरी
पचपेड़वा(बलरामपुर)/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय पचपेड़वा में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वास्थ टीम द्वारा 11 बच्चों के आंखों की जांच कर उन्हें निशुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ ही छात्राओं को पौष्टिक आहार के बारे में भी जानकारी दी गई।इस तरह का कार्यक्रम अलग अलग विद्यालयों में आगे निरंतर चलता रहेगा। इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉक्टर गयासुद्दीन ख़ान,चिकित्साधिकारी डाक्टर मोहम्मद रईस, रवि कुमार, नेत्र परीक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।