मनरेगा श्रमिकों को दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ
पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर) /लोकसभा चुनावों को लेकर संचालित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत महादेव जमुनी में कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों को निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान की शपथ दिलाई। बीडीओ राजीव मोहन त्रिपाठी ने बताया कि भयमुक्त होकर मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी दौरान मनरेगा योजना में संचालित कार्यों पर काम कर रहे श्रमिकों को भी शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत महादेव जमुनी में कार्यस्थल पर जाकर कार्य कर रहे मनरेगा श्रमिकों को स्वयं एवं 18 वर्ष पूरी कर चुके परिवार के अन्य सदस्यों को भी मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार ग्राम प्रधान रोजगार सेवक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।