जनपद के सभी विकास खंडों में आयोजित हुआ ‘ग्राम चौपाल

Share
जनपद के सभी विकास खंडों में आयोजित हुआ ‘ग्राम चौपाल
समस्याएं, गांव में समाधान में आए शिकायतों का किया गया मौके पर निस्तारण
भदोही। जनपद के प्रत्येक विकासखंड के दो ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को ग्राम चौपाल (गांव की समस्याएं, गांव में समाधान) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनसामान्य की शिकायतों व समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर सुरियावां विकास खंड के महदेपुर व पट्टीबेजॉव में जिला कृषि अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विकास खंड अभोली के रामचन्दरपुर व मिश्राईनपुर में जिला पंचायत राज अधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी, विकास खंड ज्ञानपुर के लोहराखास व भिदिउरा में उपायुक्त, श्रम रोजगार व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, विकास खंड डीघ के घनश्यामपुर व अरई में जिला खाद्य विपणन अधिकारी व सहायक श्रमायुक्त, विकास खंड भदोही के शेरवॉ व हृदयपट्टी में जिला विद्यालय निरीक्षक व परियेाजना निदेशक डीआरडीए, विकासखंड औराई के भवानीपुर व गम्भीरसिंहपुर में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी सहित समस्त खंड विकास अधिकारियों द्वारा ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया। ग्राम चौपाल की शुरूआत जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए कार्याे के निरीक्षण से हुई। जिसमें अमृत सरोवर का अवलोकन करते हुए मनरेगा योजना में मजदूरी भुगतान, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीणों से संवाद करके सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पंचायत विभाग द्वारा वित्त आयोग की धनराशि से कराएं जाने वाले कार्य, ग्राम पंचायत में लगाई गई लाईटों, सामुदायिक शौचालयों, पंचायत भवन, जल निकासी नाली, सड़क सम्पर्क मार्ग, गौआश्रम स्थल, एमडीएम, संचारी रोग, टीकाकरण, वृद्धा एवं विधवा, विकलांग पेंशन आदि विकास योजनाओं का सत्यापन किया गया। जनचौपाल में आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि, कृषि एवं कृषि रक्षा से जुड़े प्राकृतिक एवं आरगैनिक खेती, हर घर, नल से जल तथा सुशासन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *