एएसपी मुख्यालय ने रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में मंगलवार परेड की ली सलामी, किया निरीक्षण
सोनभद्र। श्री कालू सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र द्वारा पुलिस लाईन चुर्क परेड ग्राउंड में मंगलवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई । निरीक्षण के क्रम में महोदय द्वारा यू0पी0 -112 व थानों से आये वाहनों की गहनता से चेकिंग की गयी तथा पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों से वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण, सुरक्षा उपकरणों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए उनकी चेकिंग की गयी । तत्पश्चात पुलिस लाईन चुर्क में स्थित क्वार्टर गार्द पर तैनात सलामी गार्द द्वारा एएसपी मुख्यालय को सलामी दी गयी, जिस पर ए एस पी द्वारा सलामी का अभिवादन स्वीकार किया गया। इस दौरान क्वार्टर गार्द, स्टोर, परिवहन शाखा, मेस, पुलिस बैरक व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सोनभद्र के नेतृत्व में पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण ड्रिल का अभ्यास जनपदीय पुलिस द्वारा किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र द्वारा पुलिसकर्मियों को बलवा ड्रिल के सम्बन्ध में ब्रीफ कर दो टीम (पुलिस व बलवाईयों) बनाकर वकायदा अभ्यास कराते हुए बलवा में घायल हुए व्यक्तियों को कैसे बचाया जाय उसका भी अभ्यास कराया गया तथा दंगा के समय अश्रु गैस छोड़ने का तरिका तथा छोड़ते समय विभिन्न सुरक्षात्मक सावधानियां बरतने सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।