कन्नौज मे 4 साल की बच्ची से दरिंदगी। पुलिस ने परिजनों की मदद से गंभीर हालत मे मेड़कल कालेज मे कराया भर्ती

Share
कन्नौज मे 4 साल की बच्ची से दरिंदगी। पुलिस ने परिजनों की मदद से गंभीर हालत मे मेड़कल कालेज मे कराया भर्ती।
– बच्ची की चीख पुकार सुनकर परिजनों ने आरोपी युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा।
पहल टुड़े विनीत अवस्थी
कन्नौज-छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र  के एक गांव मे वीती शाम लगभग 5 बजे घर के बाहर खेल रही 4 साल की बच्ची को पड़ोस के रहने बाले एक युवक ने बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। और उसके साथ दरिंदगी की। बच्ची के चीखने चिल्लाने की आबाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे तो देखा बच्ची खून से लथपथ थी। बच्ची को इस हालत मे देखकर औरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची छिबरामऊ पुलिस ने आनन फानन मे बच्ची को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने बच्ची को गंभीर हालत मे मेड़िकल कालेज तिर्वा रिफर कर दिया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ दीपक दुबे कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे।
पीड़त बच्ची के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि पड़ोस के रहने बाले 18 साल के युवक ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को चाँकलेट दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर अपने घर ले गया।जहां उसने मवेशियों के बांधने बाले कमरे मे ले जाकर मासूम के साथ दरिंदगी की।बच्ची की चीख पुकार सुनकर हम लोग दौड़े तो आरोपी को आपत्तिजनक स्थिति मे मिला।और बच्ची खून से लथपथ पड़ी हुई थी।शोर सरावा सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए।ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।परिजनो ने 112 डायल कर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लिया। और आरोपी युवक को 100 सैया अस्पताल मे भर्ती कराया।इसके बाद बच्ची को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहां पर बच्ची की गंभीर हलत मे मेड़कल काँलेज रिफर कर दिया गया।
सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने अस्पताल जाकर बच्ची का हालचाल जाना।और गांव मे तनाव की स्थित को देखते हुए पुलिस फोर्स लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *