मीणा समाज का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया

Share
मीणा समाज का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
डीके निगम
बुलंदशहर/अहमदगढ़ क्षेत्र के अकरवास कनैनी गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान सतवीर मीणा के आवास पर मीणा समाज का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
रविवार को आयोजित स्वागत समारोह में क्षेत्र के फतेहपुर, अनोना, अजीजाबाद, अमरपुर, खुदा दिया, गंगावास, दौलतपुर खुर्द, खुशरूपुर, करौरा जीराजपुर आदि गांव के मीणा समाज के सैकड़ों लोग पहुंचे। वहां पिछले दिनों लखनऊ में तीन दिवसीय चले दौड़ प्रतियोगिता में अकरवास कनैनी गांव निवासी कक्षा 8 की छात्रा कु0 सिमरन मीणा ने 600 मीटर  दौड़ में प्रथम व 400 मीटर में दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। और सागर मीणा नेशनल खेल प्रतियोगिता में पूर्व में पांच मेडल जीत चुका है।  मीणा समाज के लोगों ने प्रतिभागी छात्र-छात्रा का फूल मालाओं से स्वागत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पगड़ी पहनाकर उत्साह वर्धन किया है। स्वागत समारोह की अध्यक्षता दिनेशचंद्र मीणा व संचालन अमोलक मीणा ने किया। इस मौके पर लोकेन्द्रसिंह मीणा, महेंद्रपाल सिंह मीणा, नेत्रपाल सिंह मीणा, राजकुमार मीणा, सोमवीर मीणा, गम्भीर सिंह मीणा, प्रमोद कुमार मीणा, सुमित मीणा, होराम सिंह मीणा, आमोद कुमार मीणा,  हरवीर सिंह मीणा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *