डीएम एवं एसएसपी द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से की समीक्षा बैठक।
बुलंदशहर जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जीएसटी, ड्रग्स, आबकारी, आयकर आदि संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनके विभागों के कार्यो की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सभा निर्वाचन को बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने विभागीय कार्यो की तैयारी पूर्ण कर ली जायें। मतदाताओं को किसी भी प्रकार से प्रलोभित न किया जा सके इसके लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। निर्वाचन में शराब, ड्रग्स, रूपये आदि अन्य वस्तुओं से मतदाताओं को प्रलोभित करने का प्रयास किया जा सकता है इसलिए इनके आवागमन पर पूर्णतया रोक लगायी जायें। चिहिन्त किये गये स्थलों पर बैरिकेटिंग लगाकर प्रभावी चैकिंग की जाये। चैकिंग के दौरान शराब, ड्रग्स, नशीली वस्तु, रूपये आदि जब्त किये जाते हैं तो उसकी सूचना तत्काल संबंधित विभाग को देते हुए निर्वाचन आयोग के पोर्टल इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ईएसएमएस) पर जानकारी दर्ज की जाये। इसके साथ ही सीज की गई वस्तु का नियमानुसार निस्तारण किया जाये। निर्वाचन को सूचिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए निष्पक्षता के साथ प्रभावी रूप से कार्यवाही करें। साथ ही छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि निर्वाचन को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाना है इसके लिए संबंधित विभाग अभी से अवैध रूप से शराब, नशीली वस्तु, रूपये आदि को सीज करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दे। चुनाव को निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए पहले से ही माहौल बनाया जायें जिससे कोई भी व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने की कुचेष्टा न कर सके। जनपद में जितने हॉट स्पॉट चिन्हित किये गये हैं वहां पर एफएसटी, एसएसटी टीम के साथ अपने-अपने विभागों के कर्मचारी की ड्यूटी भी लगाई जाये। सीजर की कार्यवाही करते समय इस बात का ध्यान रखें कि किसी का शोषण न हो। जनपद में किसी भी दशा में अवैध शराब, नशीली वस्तुओं का आवागमन एवं विक्रय न हो यह सुनिश्चित कराया जाये। पूर्ण अलर्टता के साथ अपने-अपने दायित्वों का निवर्हन करें। बैठक में सीएमओ डा. विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वि.रा. विवेक कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अपराध डा. राकेश कुमार मिश्र सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।