केयर टेकरके पद पर कार्यरत चन्द्रा बती ने सोलह महीना का वेतन ना मिलने का लगाया आरोप घर मे है बेटी की शादी
पहल टुडे मोहम्मद हनीफ
पीलीभीत / पूरनपुर के विकास खण्ड पूरनपुर की ग्राम पंचायत बंगला उर्फ मित्रशेन में (सचिव) की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है आपको बताते चलें की ग्राम पंचायत बंगला उर्फ मित्रसेन में बने सार्वजनिक शौचालय पे केयर टेकर के पद पर कार्यरत गांव की एक महिला चंद्रा बती जो की बड़ी ही निर्धन है और बड़ी ही मुश्किल का सामना कर रही है क्योंकि घर मे बेटी की शादी है पैसों की भी जरूरत है केयर टेकर के पद पर कार्यरत है चंद्रावती का आरोप है कि लगभग सोलह महीने का मेरा वेतन लगने को बाकी है जो सिकरेटरी सचिव नही लगा रहे है जिससे मुझे और मेरे परिवार को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और मेरे द्वारा अधिकारियों को सूचित भी क्या गया लेकिन कोई मेरी सुनने को तैयार नहीं