चूल्हे की चिंगारी से छप्पर फूस मे लगी आग से चार ग्रास्थियां जलकर राख

Share
चूल्हे की चिंगारी से छप्पर फूस मे लगी आग से चार ग्रास्थियां जलकर राख।
-आग से दो महिलाएं झुलसी, गंभीर हालत मे मेड़कल कालेज मे कराया गया भर्ती।
पहल टुड़े विनीत अवस्थी।
कन्नौज- इन्दरगढ़ थाना क्षेत्र के चंदउआ गांव मे आज दोपहर के समय खाना बनाते समय सुरेश चन्द्र के घर से चूल्हे की चिंगारी फूस के बने छप्पर मे आग लग गई। तेज चल रही हबा के कारण आग की लपटे तेज हो गई। ग्रामीणों ने हैंडपंप व तालाव के पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने इन्दरगढ़ पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर उपनिरीक्षक देवेन्द्र यादव ने फायर व्रिगेड़ को सूचना कर मौके पर पहुंचे।तब तक आग ने बिक्राल रूप रख लिया। और देखते देखते चार ग्रहस्थियों को जलाकर राख कर दिया। कुछ ही देर मे फायर व्रिगेड़ की गाड़ी मौके पर पहुची। फायर व्रिगेड़ ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।तब तक आग से सुरेश चन्द्र, जसवंत,दिनेश कुमार व सुभाष के घर को आग ने पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। ग्रहस्थी का सामान बचाने के प्रयास मे सुरेश चन्द्र की पत्नी आशा देवी व जसवंत की पत्नी विमला देवी बुरी तरह झुलस गई। गंभीर हालत मे पुलिस ने परिजनों की मदद से तिर्वा स्थिति मेड़कल कालेज मे भर्ती कराया गया है। जहां पर दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *