डायट परिसर में 19 फरवरी को भव्य तरीके से आयोजित होगा इन्वेस्टर्स समिट- जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह
सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने शुक्रवार को अवगत कराया है कि, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट परिसर में 19 फरवरी, 2024 को इन्वेस्टर्स समिट का भव्य तरीके से आयोजन किया जायेगा। इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही जनपद सोनभद्र को अब तक लगभग 1 लाख 21 करोड़ प्राप्त हो चुका है, जिसमें ऊर्जा के क्षेत्र में सर्वाधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि, 19 फरवरी, 2024 को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 का शुभारंभ लखनऊ में मा0 प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा प्रस्तावित है, मुख्यालय स्तर पर आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम में जनपद के मा0 सांसदगण तथा मा0 विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि प्रतिभाग करेंगें। उक्त कार्यक्रम में जनमानस भी भारी संख्या में उपस्थित रहेंगें। जनपद में आयोजित कार्यक्रम में 10 करोड़ से कम निवेश की लागत से कम के प्रस्ताव वाले इन्वेस्टर्स जनपद में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग करेंगें। इस कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित हो रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया जायेगा।