बोर्ड परीक्षा 2024 को सुचितपूर्वक करने के लिय सैक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक सम्पन्न

Share
बोर्ड परीक्षा 2024 को सुचितपूर्वक करने के लिय सैक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की बैठक सम्पन्न
हापुड
जिलाधिकारी  प्रेरणा शर्मा ने  कलेक्ट्रेट सभागार में बोर्ड परीक्षा 2024 को पारदर्शी, सुचिता पूर्वक, शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण 19 जनवरी तक करने के निर्देश दिये।    जिलाधिकारी ने कहा की 22 फरवरी से आरम्भ होने वाले बोर्ड परीक्षा के लिया तैनात मजिस्ट्रेट इसके संवेदनशीलता और महत्व को ध्यान मे रखकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे। उन्होने कहा की विभाग द्वारा जो बुकलेट मिला है उसे ध्यान से पढ ले। उन्होने कहा की परीक्षा केंद्र पर तैनात सभी अधिकारी परीक्षा आरम्भ होने से 2 घण्टे पूर्व पहुँचेगे साथ ही पहुँचने का फोटो वॉट्स एप्प ग्रुप पर भेजेंगे।
जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया की बोर्ड परीक्षा 2024 मे तैनात सभी अधिकारी तथा कार्मिक किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता  के निर्वहन मे ढिलाई बरतते है तो कडी कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा की परीक्षा कक्षाओं मे लगे सीसीटीवी हर हालत हमेशा चालू हालत मे होने चाहिए इसके लिया पावर बैकअप की व्यवस्था कर लिया जाये साथ ही सीसीटीवी का डाटा 30 दिनों तक सुरक्षित होने की भी व्यवस्था कर ले। उन्होने कहा की क्लास रुम मे पाठ्यक्रम से सम्बंधित समस्त चार्ट परीक्षा के दौरान हटे होने चाहिये इसके अलावा बच्चों के परीक्षा कक्ष तक पहुंचने के लिए मार्किंग और साइन बना दें जिससे छात्र आसानी से परीक्षा कक्ष तक पहुंच सके। उन्होने कहा की सभी परीक्षा केन्द्रो पर अतिरिक्त कक्ष निरीक्षक के रूप मे निरीक्षकों को रिजर्व के रूप मे रखा जाये। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को सख्त निर्देश देते हुए कहा की परीक्षा कक्ष मे निरीक्षकों के पास मोबाइल नहीं होना चाहिये साथ ही परीक्षा केंद्र पर स्ट्रांग रुम और सूचना कक्ष अलग अलग होना चाहिये।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा की परीक्षा आरम्भ की तिथि से हर केंद्रों पर पुलिस तैनात रहेगी साथ की परीक्षा आरम्भ होने बाद परीक्षा सामग्री यथावत स्थान तक पहुंचने तक अलग से पुलिस को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *