होडल के गढ़ी गांव में आयोजित में कबड्डी में मनधीर सिंह मान ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
पहल टूडे रतन सिंह
पलवल। सती मैया मेला के उपलक्ष्य में होडल के गांव गढ़ी पट्टी के खेल स्टेडियम में सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। फरीदाबाद लोकसभा सीट से काँग्रेस पार्टी से दावेदारी ठोक रहे मनधीर सिंह मान ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। होडल के गढ़ी गांव में पहुंच कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होंकर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए कांग्रेस नेता मनधीर सिंह का स्थानीय लोगों ने और गांव की सरदारी ने जोरदार स्वागत किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता मनधीर सिंह मान ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताओं से युवाओं में उत्साह बढ़ता है। इस तरह को प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व देने के साथ ही प्रोत्साहित करने का काम करता आया है और मुझे उम्मीद है कि ये सिलसिला आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र व प्रदेश में चल रही भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए मनधीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। फ़रीदाबाद लोकसभा में विकास कार्यों को ठप कर दिया गया है। किसी भी स्तर पर आम जनमानस को सुख सुविधा देना सरकार का काम होता है लेकिन भाजपा सरकार इसमें पूर्ण रूप से विफ़ल साबित हुई है. आने वाले लोकसभा चुनाव में इस झूठी व मक्कार सरकार को काँग्रेस पार्टी उखाड़ फेंकने का काम करने वाली है।
कबड्डी प्रतियोगिता में मथुरा, सुल्तानपुर पलवल, हिसार, छाता मथुरा, गुलावत पलवल, बदरपुर, टिकरी,जींद, ताजपुर, भिवानी, रेवाड़ी, बड़ौली, सोहना व दयालपुर की टीमें शामिल हुई हैं।
कबड्डी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर सौंध की टीम विजयी रही। दूसरे स्थान पर जींद की टीम रही, वहीं
तीसरे स्थान गढ़ी होडल की टीम ने पाया है।