उतरौला में महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
आलोक गुप्ता
उतरौला (बलरामपुर )/मेरे मन में बसे हैं राम, मेरे तन में बसे है राम। जय श्री राम बालाजी महाराज की जय, प्रेतराज सरकार की जय, भैरव जी की जय की गूंज के साथ आज पूरा नगर राम मय हो गया है। आज सनातनियों की खुशी को बयां नहीं किया जा सकता। कहीं रामधन हो रहा है तो कहीं राम कथा और आज रविवार को क्षेत्र की महिलाओं ने अपने सर पर कलश व बच्चे भगवा ध्वज लिए हुए जय श्री राम के नारे लगाते हुए पूरे बाजार में पंक्तिबद्ध होकर चलते हुए दिखाई दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खाकी दास बाबा मंदिर परिसर में 22जनवरी श्री बालाजी महाराज, श्री प्रेतराज सरकार व श्री भैरव जी की मूर्ति को स्थापित करके प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना निश्चित है । इस कार्यक्रम को लेकर विगत कई दिनों से राम कथा व राम धुन का कार्यक्रम हो रहा है। आज रविवार को क्षेत्र के सभी सनातन प्रेमी अपने-अपने घरों से फूल, माला, कलश व भगवा ध्वज लेकर नगर में भ्रमण करते हुए वापस खाकी दास मंदिर परिसर पर एकत्रित हुए। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के जवान पूरे बाजार में जगह-जगह पर तैनात किए गए हैं। [ कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि अनूपचंद गुप्ता, देवानंद गुप्ता, अमित गुप्ता, फणीन्द्र गुप्ता, संतोष कसौधन, ओम प्रकाश गुप्ता, उमानंद गुप्ता, विनय कुमार, राजेंद्र सैनी, शुभम चौरसिया, विजय पाल सहित भारी संख्या में रामभक्त शामिल रहे।