जय श्री राम के उद्घोष से गुंजायमान हुआ थुलेडी गाँव
आओ अपना घर व मंदिर सजाए, प्रभु श्री राम के आगमन पर दीपावली मनाये: नीरज चौरसियावर्तमान समय में लगभग 500 वर्षों की प्रतिक्षा के पश्चात अयोध्या में होने वाले भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारतवर्ष में ही नहीं अपितु विश्व के अन्य राष्ट्रों में भी हर्ष एवं उत्साह का माहौल बना हुआ हैl इसी माहौल को लेकर भारतवर्ष के प्रत्येक कोने कोने में प्रभु श्री राम की झांकियां, शोभा यात्राएं, अखंड श्री रामचरितमानस पाठ एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान एवं रंगमंचों का आयोजन किया जा रहा हैl इसी कड़ी में आज विकासखंड के थुलेडी ग्रामसभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाहक नीरज चौरसिया एवं उनकी टीम की अगुवाई में हजारों रामभक्तों के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गईl यह शोभा यात्रा हनुमान मंदिर थुलेडी चौराहा से गांव के अंदर भ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर से नेवाजेस्वर मंदिर, रामेश्वर सेठ मंदिर का एवं गांव का समस्त भ्रमण करते हुए क्षेत्र के ऐतिहासिक पलालेश्वर मंदिर पर समाप्त हुईl इस शोभा यात्रा में प्रभु श्रीराम, माता जानकी एवं भैया लक्ष्मण वह अनंत बलवंत श्री हनुमान जी महाराज की झांकी निकाली गईl साथ ही साथ भक्ति संगीत एवं जय श्री राम के नारों से पूरा गांव गुंजायमान हो गयाl झांकी का दर्शन का गांव वालो ने अपने आप को भाग्यशाली महसूस कियाl शोभा यात्रा की इस मौके पर थुलेडी चौकी इंचार्ज वागीश मिश्रा मय पुलिस बल, सौरभ प्रांजुल पाठक, संजय शुक्ला, राम मनोहर, उमेश साहू, गोलू त्रिवेदी, सुनील द्विवेदी, अरुण दास, मुकेश साहू, प्रचारक पुष्पम जी, रिशु यादव, राजू पाठक, सहित हजारों की संख्या में राम भक्त मौजूद रहेl