एबीवीपी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर कराई गई बैडमिंटन प्रतियोगिता

Share

एबीवीपी द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर कराई गई बैडमिंटन प्रतियोगिता
कोंच
। स्वामी विवेकानंद जयंती पखवाड़े के तहत अभाविप द्वारा कराए जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में बुधवार को अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय में छात्राओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता कराई गई।
बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग पदाधिकारी ओमनारायण ने फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निश्चित रूप से सराहनीय आयोजन किया जा रहा है, इससे नौजवानों को सद्प्रेरणा मिलेगी। स्वामी विवेकानंद युवाओं ही नहीं बल्कि हर एक भारतीय के प्रेरणास्रोत हैं। स्वामी विवेकानंद ने वैश्विक पटल पर राष्ट्र का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक और अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य शिवांश श्रीवास्तव व अन्य कार्यकर्ताओं ने ओमनारायण सहित अन्य अतिथियों भाजपा नेता अनिल अग्रवाल दतिया वाले, महिला नेत्री संगीता पटेल आदि का बैज अलंकरण कर स्वागत किया। बैडमिंटन प्रतियोगिता में मथुरा प्रसाद महाविद्यालय, सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज, अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय, एसटीके बालिका इंटर कॉलेज की टीमों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में संकेत अग्रवाल, अभिषेक लोहिया, अखिलेश अग्रवाल, श्यामू अग्रवाल रहे जबकि संचालन विष्णु राठौर और अमन सक्सेना ने किया। इस दौरान परिषद के तहसील संयोजक ऋषि त्रिपाठी, नगर मंत्री आकाश राठौर, सुमित देव यादव, विकास पटेल, अंजली राठौर, आरती रेजा, हनी अग्रवाल, आयुष यादव, मोहम्मद रजा, अमन कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *