विकसित भारत संकल्प योजना में लाभार्थियों को दिया गया आवास प्रमाण पत्र
अजीत विक्रम
गाजीपुर शादियाबाद विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन मनिहारी ब्लाक के कस्बा दयालपुर ग्राम सभा तथा हरिदासपुर काशी में किया गया। इसमें ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। नोडल अधिकारी मिथिलेश कुमार ने कृषि संबंधित योजनायो के बारे बताया वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह कहा कि हम सभी लोगों का परम कर्तव्य है कि अपनी ग्राम सभा के प्रत्येक ऐसे व्यक्ति को जो वास्तविक रूप से सरकार की योजनाओं के पात्रता की श्रेणी में आते हैं, उन्हें लाभ दिलाने का प्रयास करें। ताकि कोई भी गरीब या पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न हो सके और सरकार के मंशा के अनुरूप प्रदेश व देश समृद्धशाली बन सके। सरकार की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी ग्राम सभा के सचिव संजय सक्सेना ने कहा की ग्राम वासियों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। ग्राम प्रधान रेयाजुद्दीन अहमद ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले। इस पर हम सभी लोगों को विशेष बल देना चाहिए। सरकार पात्र व्यक्तियों के हित में लगातार कार्य करते हुए नई-नई योजनाओं को लाती है तो इसका लाभ पात्र व्यक्तियों को ही मिले। यही हम सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए ग्राम पंचायत अधिकारी प्रमोद कुमार तथा कार्यक्रम का संचालन संजय सक्सेना ग्राम विकास अधिकारी ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंडेय यादव चंद्रकांत सिंह प्रदीप सिंह मीडिया सेल राम रतन चौहान प्रधानाध्यापक हरदासपुर काशी कृष्ण चंद्र राय तथा अवसर पर खरभु चौहान ,राजकुमार बंद, जितेंद्र पाल, राकेश सिंह कुशवाहा , बदरुद्दीन शास्त्री ,संगम मोदनवाल,शैलेंद्र सिंह व ग्रामवासी उपस्थित होकर भारत संकल्प यात्रा के आयोजन को सफल बनाया।