आर्थो एवं स्पाइन सर्जन डॉक्टर पवन ढींगरा की देखरेख में हड्डियों का फ्री  कैंप हेबोवाल में

Share
आर्थो एवं स्पाइन सर्जन डॉक्टर पवन ढींगरा की देखरेख में हड्डियों का फ्री  कैंप हेबोवाल में
लुधियाना,(प्रीति शर्मा): भगवान महावीर सेवा संस्थान की ओर से महापर्व मकर संक्रांति के उपलक्ष पर लुधियाना के प्रसिद्ध ऑर्थो एवं स्पाइन सर्जन डॉ पवन ढींगरा की देखरेख में हड्डियों का विशेष कैंप श्री सटतेश्वर महादेव आश्रम के प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी चंदेश्वर जी महाराज के पावन  उपस्थिति  में 14 जनवरी ,दिन रविवार, सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक, रघुनाथ मंदिर वाली गली, गली नंबर 9, दुर्गापुरी, हबोवाल में आयोजित किया जा रहा है आज कार्यक्रम को सुचारू रूप से करने के लिए एक मीटिंग का आयोजन किया गया और कैंप से संबंधित सभी अधिकारियों को कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राकेश जैन अध्यक्ष भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा जानकारी दी गए उन्होंने बताया यह कैंप हितेश यारण एजेंसी प्राइवेट लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से आयोजित किया जा रहा है इस कैंप में डॉक्टर पवन ढींगरा के अलावा डॉक्टर मीनू, जो फेफड़ों की जांच से संबंधित मरीजों की जांच करेगी, स्टर्लिंग लैब की ओर से मरीजों का निशुल्क शुगर चेकअप किया जाएगा इसके अलावा हड्डियों की गंभीर बीमारी से संबंधित मरीजों की बोन स्कैन की व्यवस्था भी की गई है इसी के साथ-साथ जरूरतमंद गरीब मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी जाएगी कैंप की संपूर्ण जानकारी के लिए आज प्रचार प्रसार सामग्री भी रिलीज की गई, इस मौके पर कुलभूषण पब्बी, मोहित भल्ला, रजत सूद, नीलम धवन, अमन बाला जोशी, मधुरेश सेठी , स्वीटी,राहुल,नीलम शर्मा,सुमन शर्मा, जसवंत, विशंभर लाल , पंडित ओमप्रकाश गोस्वामी, पंडित सत्येंद्र, एवं भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *