पुलिस अधिकारियों व अभियोजन अधिकारियों के साथ एएसपी ने की बैठक
उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान संबंधितों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
भदोही। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने मंगलवार को ज्ञानपुर में स्थित पुलिस कार्यालय में ऑपरेशन कन्वेंशन के तहत न्यायालय में चल रहे मुकदमों को लेकर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान एडिशनल एसपी ने मौजूद संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने पूर्व के दोषमुक्त मामलों का उदाहरण लेकर दोष मुक्ति के कारणों को चिन्हित कर पुलिस अधिकारियों एवं अभियोजन अधिकारियों द्वारा हुई कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। उन्होंने भविष्य में ज्यादा से ज्यादा मामलों में सजायाबी के लिए रणनीति बनाई। एडिशनल एसपी ने ऑपरेशन कन्वेंशन के तहत न्यायालय में चल रहे मुकदमों में माफिया अपराधी, टॉप 10 अपराधी एवं महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले अपराधियों को सजा कराए जाने के उद्देश्य से सभी प्रचलित मुकदमा की समीक्षा की। जहां पर उनके द्वारा संबंधित को न्यायालय में गवाहों की उपस्थिति कर गवाही कराकर सजा सुनिश्चित कराए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए