हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर घेरा थाना

Share
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर घेरा थाना
पुलिस ने बल प्रयोग कर भगाया, आक्रोश व्याप्त
मृतक शुभम की मां हुई कई बार बेहोश
देवेंद्र पांडेय
वाराणसी 8 जनवरी चोलापुर थाना क्षेत्र के बेनीपुर कला गांव में नये साल की देर शाम प्रेमिका के घर गम्भीर रूप से झुलसे जौनपुर जनपद के चंदवक थाना क्षेत्र के पतरही के मूल निवासी प्रेमी शुभम सेठ (26) पुत्र स्व. रामप्रसाद सेठ की इलाज के दौरान बीते बुधवार प्रातः शिवपुर स्थित नोवा अस्पताल में मौत हो गई थी। युवक की मौत का पश्चात परिजनों ने युवक को जलाने वाले प्रेमिका व प्रेमिका के परिजनों की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर उक्त अस्पताल के बाहर कड़ा विरोध जताया था। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चोलापुर परमहंस गुप्ता ने दो दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन भी दिया। शुभम की माता किरण देवी की तहरीर पर बीते 03 जनवरी को प्रेमिका रितिका यादव, पिता रामअवतार यादव, चाचा रामअवध यादव, बहन नीतू, माता राधिका यादव, चाची बंदना यादव समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के कई दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी न होने से रविवार को क्षुब्ध परिजन चोलापुर थाने का घेराव करते हुए नारेबाजी कर धरने पर बैठ गये। सूचना मिलते ही कई स्वर्णकार संगठन के लोग भी मौके पर पहुंचे तथा आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की।लगभग दो घंटे तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद भी प्रभारी निरीक्षक चोलापुर परमहंस गुप्ता परिसर के बाहर परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे, जिसके बाद परिजन महिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ खुद उनके कार्यालय में पहुंचे जहां से पुलिस ने सभी को खदेड़ते हुए थाना परिसर के बाहर ले आयी तथा मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग करते हुए मृतक शुभम के परिवार के विपुल सेठ, शिवकुमार सेठ, विशाल सेठ समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर मौके पर पहुंचे परिजनों व स्वर्णकार संगठन के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। वही मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो रविवार शाम तक पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों से धरना प्रदर्शन करने के बाबत माफीनामा लिखवाकर छोड़ दिया। वही मौके पर मृतक शुभम की मां किरण देवी बिलख-बिलखकर कई बार बेहोश हो जा रही थी। वह दहाड़े मारकर बस यही कह रही थी कि मेरे लाल की जान लेने वालों को फांसी दो। वही मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों ने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे से हालत में मौत के पहले जब शुभम ने पुलिस के सामने प्रेमिका के पिता व उसके परिजनों के खिलाफ जलाने का आरोप लगाते हुए बयान दिया। उसके बाद भी पुलिस उक्त साक्ष्य को नाकाफी बताते हुएआरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है।
मौके पर पहुंचे वाराणसी स्वर्णकार व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेठ ने कहा कि घटना को लेकर स्वर्णकार समाज मर्माहत है, मामले को लेकर स्वर्णकार समाज के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद उक्त मामले में आगे की रणनीति तय होगी –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *